27/11/2109 | आबूरोड _ लईक अहमद
ग्राहको को दी अकाऊण्ट बंद करने कि धमकी
आबूरोड़। भारतीय रिर्जवर बैंक द्वारा जो मुद्रा जारी कि गई है उसे भारत के ही बैंक लेने से मना कर रहे है। बैंको का कहना है कि हम 100 रूपये से बडे नोट ही जमा करेगें, अगर आपके पास छोटे नोट है तो आप अपना अकाऊण्ट हमारे यहां से बंद करवा सकते है। वही ग्राहको कि हालात खराब हो रही है, उनके पास जो नोट है उनका वो क्या करें। वही इस बारे मे उन्होने बैंक के उच्च अधिकारीयो को भी अवगत करवाया लेकिन उन्हेाने भी इस मामले मे उनकी सुनवाई नही करी।
देश कि सर्वाेच्चय रिर्जवर बैंक द्वारा 1,2,5,10,20,50,100,200,500,2000 के नोट जारी किये गये है जो कि हर जगहो पर जारी है, लेकिन आबूरोड कि आईसीआई बैंक कि शाखा के कर्मचारी व मेनेजर 1,2,5,10,20 व 50 के नोट लेने से मना कर रहे है। वही जब ग्राहको द्वारा मेनेजर से बात कि गई तो उनके द्वारा सटिक ज्वाब देते हुये कहा कि बैक नोट नही लेगी आपको अगर अपना अकाऊण्ट बंद करवाना है तो करवा दे इससे बैंक के कोई फर्क नही पडेगा।
शहर के रामा टैडर्स के योगेश कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुये बताया कि उनकी फर्म रामा सिजन के नाम से बैंक मे पिछले 15 साल से अकाऊन्ट है ओर करीबन साल का 40 से 50 लाख का टर्न ओवर है, वही पिछले कुछ दिनो से बैंक कर्मचारीयो द्वारा 5,10,20,व 50 के नोट नही लिये जा रहे है हमारे द्वारा इस बारे मे कई बार मेनेजर को भी अवगत करवाया लेकिन मेनेजर भी मना ही कर रहा है ओर साथ मे अकाऊण्ट बंद करने कि धमकी भी दे रहा है। वही इस समस्या से एक नही कई ग्राहको व व्यापारीयो ने भी आज बैंक मे आकर अपनी इस परेसानी से अवगत करवाया। लेकिन बैंक मेनेजर द्वारा सभी को छोटे नोट लेने से मना किया गया ओर कहा गया कि अगर आपको परेसानी है तो आप हमारे यहां से अपना अकाऊण्ट बंद करवाकर किसी दूसरी बैंक मे खाता खुलवा ले। इस बारे मे व्यापरीयो द्वारा ऊपरी स्तर पर भी बैंक के अधिकारीयो से बात कि तो उन्हेाने भी छोटे नोट लेने से आनाकाना करते हुये फोन कट कर दिया।
इनका कहना है
आईसीआई बैंक द्वारा पिछले काफी दिनो से 5,10,20 व 50 के नोट नही लिये जा रहे है, हमारे द्वारा आग्रह करने पर मेनेजर द्वारा अकाऊण्ट बंद करने कि धमकी दी जा रही है। – योगेश कुमार, व्यापारी, आबूरोड
हमारी दूकान मे सभी प्रकार के नोट आते है लेकिन जब हम आईसीआई बैंक मे जमा करवाने चाहते है तो उनके द्वारा छोटे नोट नही लिये जा रहे है हमारे द्वारा उच्च अधिकारीयो को भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई हल नही निकला। – महावीर अग्रवाल, व्यापारी, आबूरोड।
हमारे पास छोटे नोट रखने कि जगह नही है, इसलिय हम छोटे नोट नही ले रहे है, अगर फिर भी अकाऊण्ट होल्डर को परेसानी है तो वो अपना अकाऊण्ट यहां से बंद करवा सकता है। – अनुपम सक्सेना, बैंक मेनेजर, आईसीआई बैंक, आबूरोड