माउंट आबू | योग एक सबसे सरल और सबसे सशक्त तरीका है खुद को चुस्त, दुरुस्त व तंदरुस्त रखने का, अगर आप रोज़ योग करते है तो आपको अपने में एक नइ उर्जा का आभास होगा और एसे कई लाभ और है जिनके चलते आज योग एक दिवस के रूप में पुरे विश्व में मनाये जाता है |
ऋषिकेश (विश्व योग का गढ़) से योग का परिक्षण ले चुकी माउंट आबू की हर्षिता गुप्ता 22 मार्च से होटल आकाशदीप पर योगा क्लासेज प्रारंभ कर रही है | इस योग शिविर में आपको योग, प्राणायाम व ध्यान सिखाये जायेंगे |
दिनांक 22 मार्च 2018 से रोज़ाना सोमवार से शुक्रवार प्रातःकाल व सांयकाल क्लासेज |
समय: प्रातः 6:00 – 7:00; 9:00 – 10:00; सांय: 6:00 से 7:00
योग स्थान: होटल आकाशदीप, नगरपालिका ऑफिस के पास, माउंट आबू
रजिस्ट्रेशन स्थान: जैसलमेर हाउस, एम.के चौरह, नक्की लेक, माउंट आबू
संपर्क: 96943 15525 (विकास), 94136 56084 (हर्षिता).
महिला व पुरुष के लिए अलग अलग क्लासेज होगी साथ ही सभी आयु के लोग इन क्लासेज में भाग ले सकते है |