दयानन्द पैराडाइज विद्यालय के प्रांगण मे गुरुकुल आमसेना, उडिसा से पधारे आचार्य मनुदेव जी एवं आर्य समाज, शिवगंज से पधारे श्री बाबुलाल जी आर्य ने शाला का निरीक्षण किया और सुन्दर आध्यात्मिक वातावरण में उपस्थित विद्यालय और बालक-बालिकाओं की दिनचर्या को देखकर भरपुर प्रशंषा की। उन्होने बालक-बालिकाओं सहित शिक्षक गण को भी अपने नैतिक चरित्र को उजागर करने एवं श्रेष्ठ मानव बनने पर जोर दिया और बताया की शिक्षा का मुल उद्देश्य श्रेष्ठ मानव का निर्माण हैं ना की रोजगार प्राप्त करना, एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व अपने साथ-साथ एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण करने में भी सक्षम होता है जिस से देश का विकास स्वयमेव होता है। प्रधानाध्यापिका मोनिका शर्मा एवं योग शिक्षक सचिन शास्त्री ने आचार्य जी का आभार व्यक्त किया।
दयानन्द पैराडाइज विद्यालय मे चरित्र निर्माण पर व्याख्यान हुआ
Er. Sanjay | September 1, 2017 | Dayanand Paradise School Abu Road