मुख्यमंत्री और वन पर्यायवरण मंत्री को शिकायत भेज आदिवासियों की बेदखली और रसूखदारों को होटल निर्माण की छूट पर उठाये सवाल |
सरकार और कोर्ट की रोक के बाद भी हो रहे होटल निर्माणों को लेकर यु आई टी कर्मचारियों की मिलीभगत का जताया अंदेशा |
तलहटी क्षेत्र से आदिवासियों की बेदखली और रसूखदारों को होटल निर्माण की छूट और सरकार और कोर्ट की रोक के बाद भी हो रहे होटल निर्माणों को लेकर यु आई टी कर्मचारियों की मिलीभगत का अंदेशा जताते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने राज्य के मुख्यमंत्री और वन पर्यायवरण मंत्री को शिकायत भेज अवगत करवाया की गतदिनों तलहटी क्षेत्र से प्रसाशन द्वारा वर्षो से रह रहे आदिवासियों की बेदखली की कार्यवाही की गई जबकि इस के विपरीत तलेटी के मुख्य रोड पर वनविभाग के कार्यलय के सामने रसूखदारों को होटल निर्माण की छूट दे रखी हे पत्रों की आड़ में दिन रात निर्माण हो रहा हे अध्यक्ष जोशी ने अपने पत्र में यु आई टी कर्मचारियों की मिलीभगत पर भी सवाल उठाते हुए अवगत करवाया की मुख्य रोड के साथ साथ गलियों में ऐसे दर्जनों होटलो के निर्माण होरहे हे जबकि आदिवासी हो या गरीब उसे एन जी टी और कार्ट की रोक बफर जोन के नाम पर तोड़फोड़ की जाती हे और इजाजत नहीं दी जाती हे तो इतने बड़े पैमाने पर बिना सरकारी मदद के निर्माण कैसे सम्भव हे जोशी ने पत्र में होटल निर्माण पर रोक और संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग भी मुख्यमंत्री और की वन पर्यायवरण मंत्री हे |