आबूरोड, 18 जून, सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या, उमाश्याम ने बताया कि विद्यालय में रिकोन ईमेज मेनेजमेंट, अहमदाबाद के द्वारा शिक्षकों के लिए ’ईमेज बिल्डअप’ (छवि निर्माण) कार्यशाला का आयोजन किया गया । ईमेज कन्सलटेंट, निधि शाह जो की सर्टिफाइड ईमेज कन्सलटेंट, कुरिकुलम आॅफ काॅन्सेल इंसटीट्यूट, यू.एस.ए. से हैं, उन्होंने इस कार्यशाला को संबोधित किया ।
इसी दौरान आकाशदीप सिंह नाॅल ने भी इस कार्यशाला में शिक्षकों के लिए अपने प्रेरणादायक तजुर्बे से शिक्षकों को ट्रेन्ड किया । कार्यशाला में बच्चों को इन्टेग्रेटेड तरीके से कैसे पढाया जाए, उनके सर्वांगिण विकास के लिए वास्तविक ध्यान कैसे दिया जाए, बच्चे जो सुनकर नहीं समझ पाते हैं उन्हें हावभाव के माध्यम से कैसे समझाया जाए, बच्चे पढ़ाई में छोटी-छोटी गलतियाॅं करते हैं, उसे किस प्रकार से दूर कर सुधारे आदि विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें शिक्षकों ने भी अपने – अपने विचारों को व्यक्त किया ।
प्राचार्या, श्रीमती उमाश्याम जी ने इस कार्यशाला को शिक्षकों तथा छात्रों के हित में बहुत ही उपयोगी बताया इन शिक्षण विधियों को सिखाने के साथ-साथ शिक्षकों को भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जोड़ने में सफल रही ।