माउंट आबू | मंत्री जी के दौरे से जनता जो आस थी की वह अपनी बात मंत्री जी से कह सकेंगे, अपनी परेशानिया से उनके नेता तो अवघात करा सकेंगे लेकिन ऐसे कुछ ख़ास हो ना सका | जहाँ कल एकल खिड़की के उद्घाटन के लिए 2:30 घंटे की देरी से पहुंचे थे मंत्री तो उन्हें आशा थी की आज मंत्री जी उन्हें अपना पूरा समय देंगे लेकिन आज का कार्यक्रम तो 3:00 घंटे की देरी से शुरू हुआ |
पहले मंदिर पर दर्शन कर पालनपुर पैलेस पहुंचे मंत्री जी जहाँ होटल एसोसिएशन ऑफ़ माउंट आबू (HAMA) के कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान HAMA ने ज्ञापन के रूप में एक पत्र देकर मंत्री जी को माउंट आबू की विभिन्न परेशानियों से अवघत कराने की कोशिश की तो वही मंत्री जी ने आश्वासन दिया की आने वाले समाय में माउंट आबू में उच्च स्तरीय सभा का आयोजन किया जायेगा जिससे की यहाँ की मुलभुत परेशानियों को गंभीरता से समझा जा सके |
इस लेट लतीफी के चलते आज के रोज़ गार्डन के उद्घाटन का कार्यक्रम भी जल्द बाज़ी में पूरा किया गया तो वही नक्की झील पर वाई फाई का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री जी जनता की भीड़ न बटोर पाये, यहाँ तक की प्रेस कांफ्रेंस को भी एक औपचारिकता के रूप में समाप्त कर दिया गया | मंत्रीजी के इंतज़ार में बैठे आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गिरासिया भी 2:30 घंटे के लम्न्बे इंतज़ार के पश्चात रोज़ गार्डन के उद्घाटन स्थल से नाराज़ होकर लौट गये |