सिरोही जिले के मांउट आबू की ओरिया के सरकारी स्कूल में 15 अगस्त को बंटी मिठाई से फुड पोइजजिंग हो गई जिससे एक दर्जन से अधिक बच्चे पाइजजिंग का शिकार हुए जिसमें से अधिकांश बच्चो को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई तो तीन बच्चे की हालात में सुधार नही होने पर उन्हे गुजरात के पालनपुर रैफर करने की बात सामने आ रही है यह मिठाई ओरिया गंाम पंचायत की ओर से बांटी गई थी घटना की जानकारी आज होने पर प्रशासनिक हल्के मे हडकम्प मच गया वही मांउट आबू के उपखण्ड अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
अगस्त का पर्व के मौके पर बच्चो कोे एक आस होती है कि आज के दिन उन्हे मिठाई मिलेगी लेकिन मिठाई ऐसी होगी उसका अन्देशा उन्हे भी नही था कि बंाटी जाने वाली मिठाई में फफृद लगी हुई थी जिसे ग्राम पचायत ने भेजा था लेकिन मिठाई खाने से बच्चे बिमार हो गई ऐसी आशा इन बच्चो को भी नही थी |