भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में पाकिस्तान को 45-42 के साथ हराकर लगातार 5वीं बार कबड्डी कप पर कब्जा कर लिया है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं में भारत ने न्यूजीलैंड को 36-27 से हराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की |
पुरुष वर्ग के इस फ़ाईनल कबड्डी मैच में टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. पाकिस्तान ने पहले काफी अच्छा खेल दिखाया और भारत पर बढ़त कायम रखी, लेकिन वह इस बढ़त को अंत तक बरकरार नहीं रख सके. पाकिस्तान तीन क्वॉर्टरों तक आगे रहा, लेकिन आखिऱी क्वॉर्टर में भारतीय लड़कों ने जफ्फे लगा कर पाकिस्तान को करीबी अंतर के साथ हरा दिया |
फाइनल में भारत के संदीप सिंह सुरखपुर ने 16 और संदीप लुदार ने 10 अंक अपने नाम किए. वहीं स्टॉपर्स में यादविंद्रा सिंह सुरखपुर ने पांच अंक हासिल किए जबकि गोपी के खाते मंं तीन अंक रहे |
भारत के संदीप सुरखपुर को बेस्ट रेडर चुना गया, जबकि पाकिस्तान के शफीक अहमद चिश्ती व भारत के यादविंद्रा सिंह सुरखपुर बेस्ट स्टॉपर रहे. भारतीय टीम को खिताबी जीत के लिए दो करोड़ रुपए का चेक मिला जबकि पाक को एक करोड़ का चेक दिया गया. गौरतलब तथ्य है कि कबड्डी में भारत पाँच बार का एशियाड चैंपियन और दो बार का विश्व चैंपियन है. शून्य के आविष्कार की तरह कबड्डी का खेल भी दुनिया को भारत की देन कहा जा सकता है |
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां पर बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए जबकि केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया |