माउण्ट आबू में पिछले 25 मई से स्थानीय मिलिट्री स्टेशन से 6 मीटर की दूरी पर स्थित जय विलास ग्राउण्ड में थल सेना के दक्षिण कमान में कार्यरत् कार्मिकों जवानों के बच्चों के लिए साहसिक शिविर का आयोजन किया गया था ।
इस शिविर का शुभारम्भ मेजर जनरल वी के सिंह,जी ओ सी १२ रेपिड व उन्के साथ मोना सिंह,एफ डब्लयू ओ १२ रेपिड ने विधिवित् रूप से रिबिन काटकर के किया था।
पिछले दस दिनों से संचालित इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को घर से दूर स्थित प्राकृतिक वातावरण में अपने व्यक्तित्व विकास,शारीरिक विकास,इच्छा शक्ति,दृढ़ निश्चय, समेत जिम्मेवार नागरिक बनने के लिए विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इसी शिविर में साहसिक क्षमता के विकास के लिए प्रतिभागियों की चार टीमों का नाम मस्तंग,निन्जा,नाइट,व विकिन्ग दिया गया। जिनके मध्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। माउण्ट आबू के दुर्गम जंगलों के दूरस्थ स्थानों पर (ट्रेकिंग) पैदल दूरी तय करवा कर के प्राकृतिक वातावरण में करीब से रहने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । स्कील्स डेवलप मेन्ट एवं केम्प फायर के साथ में इस शिविर का समापन हुआ।
शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर एस एस पाटिल ने भाग लेकर के प्रतिभागियों की हौसला अपजाई की।