पेशावर में मारे गये मासूमो को, AbuTimes एवं LUTDA ने, दीप दान कर दी श्रधांजलि


| December 28, 2014 |  

शहीदों ने कहाँ हे, हममे और उनमे कुछ फर्क हे और ये फर्क रहना चाहिए

हम इस काबिल नहीं की मजहब और इंसानियत की तुलना सोच के तराज़ू पे कर सके
-संजय अग्रवाल



abu-times
27/12/2014 अबुरोड, 16/12 को पेशावर मे हुए आतंकी हमले मे मारे गए बच्चो की याद मे आबू टाईंम व लेट अस व्टिस्ट डांस अकेडमी ने दीप दान समारोह का आयोजन कीया । इस समारोह को सहर के बच्चो ने शांती कुंज से होते हूए पूरे सहर मे बाईक्स व स्कूटी पे रैली निकाली जो मूख्य बजार से होती हूई स्टेशन चोराहा पे समाप्त हूइ जहा नगर पालीका उपाध्दयक्श अर्जून सिंह भाया व जिला महामंत्रि विजय गोटवाल ने दीप जलाकर बच्चो को श्रध्दांजलि अर्पित की । अर्जून जी ने यह कहा की यह आतंकवादीयो की कायरता हे कि उन होने बच्चो पे हमला कीया । वही गोटवाल जी ने कहा की अमीर हो या गरीब, पाकिस्तान का हो या हीन्दुस्तान का हमारी करुणा हर बच्चो के लीए एक समान हैं । समारोह मे राकेश ने गीटार पे गीवमी सम सनशाईन गीत गाके सबकी आखो मे आसू लाने पे मजबूर कर दीया । इस मौके पे स्टेनली मकार्थी, रीकिन अग्रवाल, हीताक्शी, सालेहा, शीवांगी, यर्थात, मीलिन, भूपेंद्र, आकाश, उतकर्श, अलकेश, देवेन व विशाल आदी मौजूद थे ।

यूवाओ के इस कदम की शहर वासियों न झम के तारीफ़ ही नहीं की बल्कि अपनी भागीदारी भी दी, इसे पुरे कार्यकर्म से साफ़ साफ़ दिखता हे की आज के युवा सिर्फ जोशीले या गर्म मिज़ाज ही नहीं बल्कि समझदार भी हे |

lutda

News Courtesy: Stanley McCarthy
Edited By: Er. Sanjay

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa