सेंट ऐन्सलम् स्कूल आबूरोड़ हर वर्ष की भाँति तीन दिवसीय अंतरसदनीय खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की दिनाँक 04/01/2018 से 06/01/2018 तक अन्तरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन तीन दिवसीय खेलकूद में प्रतियोगी ने बहुत उत्साह व जोश का प्रदर्शन किया।
खेलकूद कार्यक्रम मे प्रथम दिवस में फुटबाॅल जुनियर में प्रथम टोपाॅज हाऊस व द्वितीय सफायर, वाॅलिबाॅल में सीनियर प्रथम एमरल्ड व द्वितीय सफायर, टक आॅफ वार गल्स मे प्रथम रूबी व द्वितीय एमरल्ड, र्थोबाॅल जुनियर गल्स प्रथम एमरल्ड व द्वितीय सफायर, टेबल टेनिस जुनियर बाॅज मे प्रथम निशांत जैन, द्वितीय वंश गर्ग, बैडमिंटन सीनियर गल्स मे प्रथम मितांशी भारतद्वाज, द्वितीय रूपाली सैनी, टक आॅफ वार सीनियर बाॅज में प्रथम सफायर, द्वितीय टोपाॅज, सेक रैस जुनियर बाॅज में प्रथम कुशल, द्वितीय सिद्धार्थ, तृतीय विठल, स्लो-साईकिल में प्रथम हर्षित चैधरी, द्वितीय मयंक गुप्ता, टी. टी. सीनियर बाॅज में प्रथम शैंकि गर्ग, द्वितीय राजवीर सिंग, अर्थन-पाॅट सीनियर गल्स मे प्रथम लक्षीता, द्वितीय सीमरन, तृतीय तानिया, लेमन स्पून रेस में प्रथम नीरज, द्वितीय रीया, तृतीय नेहल |
बैडमिंटन जुनियर गल्स मे प्रथम प्रिया सोनी, द्वितीय विष्णुप्रिया, कराटे सीनियर बाॅज में प्रथम राजवीर, द्वितीय कावित्य, जुनियर बाॅज में प्रथम चिरायू बंसल, द्वितीय आरयन यादव, बोट रेस में प्रथम रूबी व द्वितीय सफायर, तृतीय टोपाॅज, कबडडि में सीनियर बाॅज में प्रथम टोपाॅज, द्वितीय सफायर, जुनियर में प्रथम टोपाॅज व द्वितीय सफायर, लोंग जम्प में प्रथम दुर्गपाल सिंह, चैश में हर्ष व कुशल सोनी, सैक रेस सीनियर प्रथम विवके, द्वितीय विशाल, तृतीय चन्द्रवीर, 100 मीटर जुनियर बाॅज में प्रथम जयेश, द्वितीय महेन्द्र, तृतीय जीशान खान, 100 मीटर जुनियर गल्स में प्रथम सबा सैफी, द्वितीय भव्या, तृतीय सुहानी, 100 मीटर सीनियर गल्स में प्रथम रीत, द्वितीय कशिश, तृतीय चेष्टा |
100 मीटर सीनियर बाॅज में प्रथम अंकित, द्वितीय राघव अग्रवाल, तृतीय जसवीन, 200 मीटर सीनियर गल्स में प्रथम कशिश, द्वितीय रीत, तृतीय कनिका, 800 मीटर जुनियर बाॅज में प्रथम विशाल, द्वितीय लव्या, तृतीय हर्ष गुप्ता, 200 मीटर जुनियर गल्स में प्रथम सुहानी, द्वितीय दीपल, तृतीय हीर, 800 मीटर सीनियर बाॅज में प्रथम दिपेश, द्वितीय जसवीन, तृतीय अंकित लामा, रीले रेस सीनियर गल्स में प्रथम रूबी हाउस, द्वितीय एमरल्ड हाउस, तृतीय सफायर हाउस, रीले रेस जुनियर गल्स में प्रथम रूबी हाउस, द्वितीय टोपाॅज तृतीय एमरल्ड हाउस, रीले रेस जुनियर बाॅज में प्रथम रूबी हाउस, द्वितीय एमरल्ड हाउस, तृतीय सफायर हाउस, रीले रेस सीनियर बाॅज में प्रथम एमरल्ड हाउस, द्वितीय रूबी हाउस, तृतीय सफायर हाउस आदि रहे।
विद्यालय के शरीरिक शिक्षक नितेश वैष्णव, सन्दिप थोमस व मुकेश सैलांकी ने रेफरी व निर्णायक की भूमिका निभाई व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं खेलकूद के दौरान छात्रों के मध्य उपस्थित रहकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को अनुशासन में सम्पन्न किया। विद्यालय के प्रचार्य फादर साइमन ने सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया व सभी विजेता दलों व छात्रों को उनकी जीत के लिए बधाइयाँ दी और हारे हुए छात्रों से कहा कि व अपनी हार से मायूस न हो बल्कि उससे नई सीरत व प्रेरणा लेकर पुनः जोश के साथ प्रयास करने को कहा और कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य पर ध्यान दें अर्जुन व एकलव्य का उदाहरण देकर जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करनें का श्रेष्ठ मार्ग बताया। जीवन में पक्षी की तरह उठान भरे पर अपनी धरती व सभ्यता से भी जुड़े रहे। इस प्रकार खेल प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान कर सम्पूर्ण किया गया।