विध्यार्तियो ने दिखाया दमखम, रेडियो मधुबन 90.4 एफएम और नगरपालिका


| April 10, 2016 |  

रेडियो मधुबन ने लगाया छात्र मेला

माउंट आबू । पर्वतीय पर्यटनस्थल माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम और नगरपालिका मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पोलोग्राउंड में विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में शहर के अलग-अलग स्कूलों के 350 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लेकर अपना कला कौशल दिखाया।

कुशल आबू कौशल आबू विषय पर आधारित रेडियो मधुबन द्वारा स्किल इंडिया के ल्क्ष्य को साकार करने के लिए आयोजित किए छात्र में अ आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम।

inter-school-radio-madhuban-nagar-palika-mount-abu

नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन स्वर्णिमकाल का जीवन है, इस आयु में जो विद्यार्थी सीखने के संस्कार बना लेते हैं वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में महारत हासिल कर लेते हैं।
पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे ने कहा कि आंतरिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए कठोर परिश्रम, निरंतर कुछ नया सीखने की ललक बनाए रखनी चाहिए।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ईश्वरचंद डागा ने विद्यार्थियों को रचनात्मक कार्यों में सहभागिता निभाने पर बल दिया।

रेडियो मधुबन प्रभारी बी. के. यशवंत पाटिल के नेतृत्व में गणमान्य नागरिकों ने प्रतियोगी प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
विद्यार्थियों की आंतरिक विशेषताओं में निखार लाने को लेकर रेडियो मधुबन द्वारा लगाए छात्र मेले में कार्यक्रम प्रभारी बी. के. कृष्णा बेनी के नेतृत्व में लखनऊ, छतीसगढ़, दिल्ली से प्रतियोगिता का संचालन करने आए राघवा चावला, आनंगपाल, रमेश खड़े, गीता व्यास, आर.एस. मोना, आरूषि भटनागर आदि ने छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करते हुए उनकी कलाओं में और निखार लाने के मूलमंत्र बताए।

मेले में छात्र-छात्राओं ने नवीनतम टेक्नोलॉजी का छात्र जीवन पर प्रभाव व आधारभूत संरचना का विकास, पर्यावरण संरक्षण में आबू का भविष्य विषय पर भाषण प्रतियोगिता, बोरी दौड़, दो पैर दौड़, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता के तहत त्यौहार, लोकगीत, देशभक्ति के गीत, आदिवासी, हिंदी व मारवाड़ी भाषा में गीत, मेरा सुंदर आबू व रेडियो सुनता हुआ एक परिवार विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए मेले में चार चांद लगा दिए।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa