पब्लिक कांन्फ्रेस में ह्दयरोग की बीमारियों से बचने का सुझाव देंगे विशेषज्ञ
पूरे विश्व में तेजी से फैल रहे ह्दयरोग की रोकथाम एवं सही उपचार विषय पर दसवां विश्व सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में 3 से 6 सितम्बर तक आयेाजित होने वाले सम्मेलन में विश्व के पचास देशों के 15 सौ ह्दयरोग विशेषज्ञ भाग ले रहे है।
सम्मेलन का उदघाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे।
विश्व सम्मेलन की पूर्व जानकारी देते हुए सम्मेलन के कोआर्डिनेटर ह्दयरोग विशेषज्ञ डा सतीष गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन कार्डियोलोजी सोसायटी ऑफ इंडिया, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन, ग्लोबल हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, संस्थान के मेडिकल प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उदघाटन भारत के स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा, डब्लूसीसीपीसआई के आयोजक अध्यक्ष डा एच के चोपड़ा, अमेरिकन ह्दयरोग संघ के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सी नन्दा, साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष एस के परासर, अमेरिका एएसीआईओ के अध्यक्ष एच के रेड्डी, सहित विश्व के कई ख्यातनाम ह्दयरोग विशेषज्ञों के कर कमलों से होगा।
इस महासम्मेलन में अमेरिका, जापान, जर्मनी, इंग्लैण्ड, थाईलैण्ड, मलेशिया, चीन, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, दुबई, कुवैत, रूस समेत कई करीब पचास देशों के ह्दयरोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दौरान ह्दयरोग के कारण, डायबिटीज, हाईपरटेन्शन, तनाव, कोलेस्ट्रॉल के कारणों एवं उसके निवारण पर चर्चा की जायेगी।
आम लोग ले सकेंगे नि:शुल्क परामर्श:
इस सम्मेलन प्रथम दिन 3 सितम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक आबू रोड तथा सिरोही जिले के लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें देश और दुनिया से आये ह्दयरोग विशेषज्ञों से ह्दयरोग, तनाव, हाईपरटेन्शन, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटिज, हाईब्लड प्रेशर के बारे में परामर्श ले सकेंगेे। इस सम्मेलन में जो भी भी आना चाहे उनका हार्दिक निमंत्रण है।