आज सांय राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आज फिर जोरदार बारिश हुई, जहा लोग जन्माष्टमी के झांकिया सजाने में लगे थे वही बारिश ने आकर उनका उत्साह दुगना कर दिया |
गोरतलब है बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई वरना हाल ही में सुधर रहे माउंट आबू का मार्ग का कार्य फिर रुक जाता, लेकिन प्रशासन को अपने कार्य की गति बढाने की आवशयकता है, ताकि अगर भविष्य में फिर बारिश होती है तो मार्ग सुधारने का कार्य फिर ठब पद जायेगा |
पिछले कुछ दिनों से पर्यटक की बस भी फिर माउंट आना शुरू हो गई है, जिससे की आबू में फिर पर्यटक का इजाफा हुआ है|
जन्माष्टमी पर बिहारी जी मंदिर माउंट आबू में बनी कृष्ण की रंगोली
माउंट आबू के मुख्य बाज़ार में स्तिथ बिहारी जी के मंदिर में बनी कृष्ण की रंगोली ने मंदिर में आये भक्तो का मन मोह लिया, बड़ी सुन्दरता से कृष्ण के मुख की रंगोली मंदिर में आकर्षण के केंद्र रही |
PC: Yash Goyal, Anil Areean