अनिल ऐरन जिलाध्यक्ष, युसुफ हुसेन, टेकचंद भम्भानी, धनलक्ष्मी परमार उपाध्यक्ष: जर्नलीस्ट ऐसोसियेशन आॅफ राजस्थान


| July 19, 2015 |  

जर्नलीस्ट ऐसोसियेशन आॅफ राजस्थान सिरोही जिला इकाई के चुनाव सम्पन्न। अनिल ऐरन सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष चुने गये। युसुफ हुसेन, टेकचंद भम्भानी, धनलक्ष्मी परमार उपाध्यक्ष चुने गये।

माउन्ट आबू, जर्नलीस्ट ऐसोसियेशन आॅफ राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जार द्वारा नियुक्त सिरोही जिला कार्यकारीणी के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश चर्तुवेदी, वरिष्ठ पत्रकार बी के अवतार की अध्यक्षता एवं प्रदेश सचिव के के मिश्रा नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर की उपस्थिति में माउनट आबू के जाने माने पत्रकार अनिल ऐरन को सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया।

इसी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष्ज्ञ एवं जार सदस्य सुरेश थिंगर, कमलेश प्रजापत, सुनील आचार्य, रवि भारद्वाज को जर्नलीस्ट ऐसोसियेशन आॅफ राजस्थान का प्रदेश प्रतिनिधि चुना गया। जिला महांमत्री के रूप में जितेन्द्र वैष्णव, कोषाध्यक्ष हरीष पंचाल, उपाध्यक्ष युसुफ हुसेन, धनलक्ष्मी परमार, टेकचंद भम्भानी चुने गये। इसी प्रकार जिला सहसचिव पद पर दीपक त्रिपाठी, अशोक कुमावत और दिनेश अग्रवाल को चुना गया। इस अवसर पर जार पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी चुर्तवेदी ने कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है और पत्रकार सामाजिक जागरूकता के सबसे बडे प्रहरी है। पत्रकार का नैतिक और सामाजिक दायित्व होता है जिसे उसे हर हाल में निभाना चाहीए। उन्होने ऐरन के जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव होने पर खुशी जाहीर की और कहा कि ऐरन किसी परिचय के मोहताज नहीं है उनकी बतौर पत्रकार और समाजसेवी के रूप में जो प्रतिष्ठा मिलि है वह बडी मुश्किल से मिल पाती है।

jaar-meeting-2

उन्होने पत्रकार के रूप में पर्यटन और पर्यावरण को बढावा देने में उल्लेखनीय कार्य किये है । जार के प्रदेश सचिव के के मिश्रा ने कहां कि पत्रकारिता अब एक चुनौती बन गई है और अब इस पेशी की जिम्मेदारियां बढती जा रहीअ है उन्होने भी ऐरन को जिला अध्यक्ष चुने जाने पर और समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों को सामाजिक दंगो के उत्थान के लिये सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। ऐरन ने समस्त सदस्यों और चुने गये पदाधिकरयो प्रदेश प्रतिनिधियो को बधाई दी और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस इवसर पर जार सदस्य संजय अग्रवाल, इ्रश्वर सिंह परमार, राजीवर सिंह देवल, किशन वासवानी, निर्मल देवासी, भरत अग्रवाल, अमन चनाल, प्रदीप कुमार, पिजय शंकर, महावीर, शरद अगव्राल सहित अन्य सदस्य उपसिथत थे।

आबू टाइम्स की टीम सभी मनोनीत सदस्य को हार्दिक बधाई देता है, एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है |

jaar-meeting-3

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa