हाथी गोडा पालकी जय कन्हया लाल की , जन्मास्टमी के शुभ अवसर पर आबू टाइम्स के सभी श्रोताओ को हार्दिक शुभकामनाये
माउंट आबू में स्तीथ बिहारी जी का मंदिर आज बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है, जन्मास्टमी के अवसर पर आज रात्रि मंदिर पर मटकी फोड़ का आयोजन भी रखा गया है |
ना रईस हूँ ,ना अमीर हूँ ।।
न मैं बादशाह हूँ , ना वजीर हूँ ।।
हे प्रभु श्री कृष्ण
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत ,
मैं उसी सल्तनत का फ़क़ीर हूँ ।।
खूबसूरत है वो लब जिन पर ,
केवल श्री कृष्ण नाम की चर्चा है !!
खूबसूरत है वो दिल जो
केवल श्री कृष्ण के लिये धडकता है !!
खूबसूरत है वो जज़बात जो ,
श्री कृष्ण संग की भावनाओं को समझ जाए !!
खूबसूरत है वो एहसास जिस में ,
श्री कृष्ण प्रेम की मिठास हो जाए !!
खूबसूरत हैं वो बाते जिनमे ,
श्री कृष्ण की बाते शमिल हो !!
खूबसूरत हैं वो आँखे जिनमें ,
श्री कृष्ण के दर्शन की प्यास है !!
खूबसूरत है वो हाथ जो
श्री कृष्ण की सेवा में लगे रहते है !!
खूबसूरत है वो सोच जिसमें ,
केवल श्री कृष्ण की ही सोच हो !!
खूबसूरत हैं वो पैर जो ,
दिन रात केवल प्यारे श्री कृष्ण की तरफ बढ़ते है !!
खूबसूरत हैं वो आसूँ ,
जो केवल प्यारे श्री कृष्ण के लिये बहते हैं !!
खुबसुरत हैं वो कान ,
जो श्री कृष्ण नाम का गुणगान सुनते है !!
खुबसुरत है वो शीश जो
श्री कृष्ण के चरणों में नमन को झुकता है !!
चन्दन की खुशबु रेशम का हर,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्ठमी का त्यौहार.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया.
कृष्णा जिसका नाम, गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री भगवन को, हम सब करे प्रणाम!
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया.
PC: Yash Goyal