जावाल की सरकारी भूमि अतिक्रमणों की चपेट में


| March 5, 2016 |  

प्रशासन की अनदेखी से हौसले बुलंद, हो रहा राजस्व का नुकसान
सिरोही-जालोर सडक मार्ग के किनारे सिरोही पंचायत समिति की महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत जावाल सिरोही में व्यवसाय, उद्योग, कृषि तथा विविध निर्माण सामग्रियो के कारखानों के कारण अपनी अनूठी धाक रखती है, लेकिन ग्र्राम पंचायत की बेश किमती बिलानाम सरकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पंचायत की भूमि पर बढते अतिक्रमणों के कारण पंचायत व राजस्व विभाग को करोडों का चुना लग रहा है तो वहीं भू-माफियाओं व अतिक्रणकारियों के
वारे-न्यारे हो रहें है,जिसको हटाने में ग्राम पंचायत,विकास अधिकारी व तहसीदार भी राजनीतिक दबाव में असहाय नजर आते है।

ग्राम पंचायत जावाल के बस स्टेंड मार्ग से गोल रोड, हरजी रोड, जामोतरा रोड, गोशाला के निकट, बाजार मार्ग व ऊड व बरलूट मार्ग पर भी धडल्ले से अतिक्रमण पिछले दो दशकों में पनपे है। यहां पर व्यवसायिक गतिविधियों में चलने वाली दुकानों,कारखानों एवं मशीनरी पार्टस के विक्रेताओं ने समूचे मार्ग पर अपना भारी भरकम सामान रख कर सडक को भी अतिक्रमण की चपेट में ले लिया है।

वहीं जलदाय विभाग की टंकी के निकट एक सरकारी कर्मचारी द्वारा अतिक्रमण किया गया है,जिसकी शिकायत दर्जनों बार हुई,लेकिन आज तक प्रभावी कार्रवाही अमल में नही आई। इस बाबत भाजपा मंडलध्यक्ष छगनलाल घांची ने कहा कि जावाल गांव के सभी अतिक्रमणों को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने के लिए मंडल पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा,ताकि अतिक्रमण हटने व उनके खिलाफ कार्रवाही होने से सरकार व ग्राम पंचायत को राजस्व की आय होगी तथा जावाल का सौंन्दर्यीकरण होगा।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa