माउंट आबू | माउंट आबू में यु तो अवसर का आभाव माना जाता है, जिस सहर में 12वी के बाद आगे की पढाई के लिए आबूरोड़ जाना पड़ता है, जिस सहर के इकलोते मैदान को पार्किंग में तब्दील कर दिये जाता है वहाँ चुनोतिया तो कई ज्यादा है लेकिन जैसे की कहा जाता है चुनोतिया ही इंसान को अपनी मंजिल पाने के लिए और अग्रसर करती है और शायद इसीलिए आबू के युवाओं ने हर क्षेत्र में आपना सहर के नाम को चमकाया है |
ऐसे ही कुछ कहानी है माउंट आबू के 19 वर्षीय जयेश आदिवाल की, जयेस का हमेशा से खेल के प्रति सबसे अधिक रुझान था और इसी रुझान ने आज जयेश को खाखी दिला दी | माउंट आबू की इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले जयेश आबू क्लब की फूटबॉल टीम के मिडफील्डर है, फूटबॉल क्षेत्र की सबसे चर्चित प्रतियोगिता “संतोष ट्राफी” में भी खेल चुके है एवं 3 वर्ष जोधपुर में भी फूटबॉल की कोचिंग प्राप्त कर चुके है |
स्पोर्ट्स कोटे के माध्यम से जयेश को पुलिस की भरती का अवसर मिला और पुलिस कांस्टेबल के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग सिरोही थाणे में हुई है, जयेश के कोच अकलेश गोयर बताते है माउंट आबू के युवा सभी चुनोतिया के बाद भी सफलता को हासिल करते है और जयेश ने एक मिसाल कायम की है की खेल के माध्यम से जहा एक ओर हमें ख्याति प्राप्त होती है तो वही इस माध्यम से अपना भविष्य भी बना सकते है |
माउंट आबू की इंद्रा कॉलोनी के मुकेश आदिवाल के पुत्र जयेश आदिवाल को हमारी ओर से अनेक बधाई व हम कामना करते है वह आने वाले समय में नये कीर्तिमान हासिल कर माउंट आबू का नाम और रोशन करे | जय हिन्द