माउंट आबू गहरी खाई में गिरी मैक्स गाडी, 3 लोगो की मौत 17 घायल
माउंट आबू घूमकर अपने घर लौट रहे कुमावत जाति के लोगो से भरी मैक्स कार माउंट आबू के बाग नाले पर तीखे मोड पर नही चालक द्वारा स्टेरिंग नही मुडने के कारण मैक्स कार करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे 3 लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई और 17 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को तत्काल उपचार के लिए ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया गया जहां उनकी हालात गम्भीर बनी हुई है।
घटना के अनुसार शिवगंज पालडी जोड निवासी कुमावत जाति के लोग घूमने माउंट आबू गए थे। रात्रि 9 बजे घूमकर अपने परिवार के साथ पुन: शिवगंज पालडीजोड अपने घर को लौट रहे थे कि माउंट आबू के बाग नाले पर स्थित तीखे मोड में अचानक तीखे घुमाव होने कारण चालक द्वारा स्टेरिंग नही मोडने से मैक्स गाडी करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार 17 लोग घायल हो गए व 3 लोगो के मौके पर मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस थानाधिकारी मय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेसक्यू टीम के साथ गहरी खाई में उतरकर लोगो को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए ट्रोमा सेन्टर भिजवाया। घटना की जानकारी के बाद समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलो को बाहर निकालने में मदद की। घायलो को रस्सी व अन्य सहायता के उपकरणो से घायलो को बाहर निकाला। इस दौरान मुखरी माता टैक्सी यूनियन, मुस्लिम समाज, सदर पुलिस के जवान व अन्य लोगो ने खाई में घायलो को बाहर निकालने में मदद की।
किस्मत से बची 5 साल की बच्ची – घटना में घायलो व मृतको को खाई से बाहर निकालने के बाद एक बार पुन: सदर थानाधिकरी भंवरलाल चौधरी द्वारा खाई में टीम भेजकर जांच की गई तो एक झाडी में 5 वर्षीय बच्ची जिंदा लटकी हुई मिली। पुलिस जवानो ने बच्ची को झाडियो से बाहर निकालकर उसे भी उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद भी बच्ची सुरक्षित झाडियो में मिली जिससे देखकर लोग अचम्भित रह गए।
ये हुए घायल :- घटना में शिवगंज पालडी जोड निवासी रेखा पत्नि रमेश उम्र 34 वर्ष, पवनी देवी पत्नि नगाराम, दिनेश कुमार पुत्र पन्नालाल, दशपाल, भरत पुत्र लालाराम उम्र 10 वर्ष, मानसी पत्नि खसाराम, सतीश पुत्र गणेश, कमला पत्नि पन्नालाल, रितेश, लहरी पत्नि कसाराम, मोनिका पुत्री रमेश, रेखा पत्नि करण, उर्वशी पुत्री करण, रमेश पुत्र भगाराम, फैंसीदेवी पत्नि गणेशराम, मंजू पत्नि मोहनलाल सहित अन्य घायल हो गए।
अज्ञात वाहन की टक्कर से पति की मौत, पत्नी व बच्ची घायल
निकटवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब हनुमान टेकरी के पास आबूरोड से अपने घर निचलागढ मोटरसाईकिल पर लौट रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व पत्नि व 1वर्षीय बच्ची गम्भीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
घटना के अनुसार के हनुमान टेकरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निचलागढ निवासी नाथाराम पुत्र नोनाराम व उसकी पत्नि बादली पत्नि नाथाराम अपनी एक वर्षीय बच्ची के साथ अपने घर मोटरसाईकिल से जा रहे थे कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल पर सवार नाथाराम की सडक पर गिरने से गम्भीर चौट आने पर मौके पर ही मृत्यु हो गई व उसकी पत्नि व बच्ची गम्भीर घायल हो गए जिसे ऑटो रिक्शा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।