माउंट आबू | आज रात्री करीब 9:00 बजे एक दुखद घटना घटी, सवारियों से भरी जीप माउंट आबू से आबू रोड आ रही थी की ड्राईवर ने अपना संतुलन खो दिया और जीप खाई में जा गिरी, खबर मिलते है समाज सेवी, स्थानी लोग, पुलिस बल आदि संभाग के लोग मोके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए |
सौ फीट गहरी खाई में गिरी जीप
खाई में गिरे सभी लोगो को बहार निकाल लिया गया है लेकिन इस घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है और 3 की म्रत्यु हो गई | घायलों
का ग्लोबल हास्पिटल के ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर बच्चे है। घटना के अनुसार शिवगंज के पालडी जोड से माउंट आबू भ्रमण पर आये ये लोग दिनभर माउंट आबू के विभिन्न धार्मिक स्थानो के दर्शन कर आबूरोड लौट रहे थे तभी छीपावेरी के नीचे पहुचने पर जीप अनियत्रिंत होकर गिर गई घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया घटन की जानकारी मिलते ही स्थानीय टैक्सी ड्राइवर पर मौके से गुजर रहे लोगो नीचे उतर कर घायलों को बाहर निकाला |
मांउट आबू थानाधिकारी देरी से मौके पर पहुचे
घटना मांउट आबू थाना क्षेत्र में होने के बावजूद मांउट आबू थानाधिकारी देरी से मौके पर पहुचे तो आबूरोड सदर थानाधिकारी भवरलाल चैौधरी, उपखण्ड अधिकारी अरविन्द पोसवाल और तहसीलदार मनसुख डामोर मौके पर पहुचे और घटना मे घायल लोगो को कडी मशक्कत के बाद रेसक्यू कर बाहर निकाला गया । घायलों को उपचार के लिए ग्लोबल हास्पिटल के ट्रोमा सेन्टर पहुंचने पर चिकित्सकां ने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया। ये सभी लोग सिरोही के शिवगंज के रहने वाले है। घटना मे घायलों को ग्लोबल हास्पिटल की टीम ने लोगों को राहत पहुंचाया।
Informative
वेबसाइट पर रक्तदाता के रूप में खुद को रजिस्टर कर सीधे मरीज़ को करे रक्त दान, रजिस्टर करने के लिए फोटो पर क्लिक करे