आबूरोड, 22 सितम्बर 2017। सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड की कक्षा सांतवी के छात्र-छात्राओं ने इन्ट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधन में सामुदायिक सेवा में भाग लिया । इसके अंतर्गत विद्यार्थी राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, गांधीनगर, आबूरोड गए और उन्होंने वहाॅं छात्राओं को खेलकूद सामग्री जैसे बास्केट बाॅल, बेडमिंटन, हेंडबाॅल, रींग, चेस, रस्सी, डीश एवं दरी आदि भेट की गई । छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रकट किए, खेलकूद सामग्री प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। इस सेवा कार्य में विदयालय के अध्यापिका राखी मेहता व पल्लवी मांगलिक थी । विद्यालय निदेशक के. ए. श्याम कुमार, प्राचार्या उमाश्याम, विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से गांव के विद्यार्थियों में खुशियाँ लाने की प्रेरणा दी।