15 मिनट के बाद हुई मृत्यु
आबूरोड, राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार देर रात एक महिला ने प्री-मैच्योर विचित्र जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। आबूरोड चिकित्सालय में पहली बार जन्मे दोनों बच्चों के सिर, पेट व सीना आपस में जुड़े हुए थे। बच्चो को देखने पहु़चे शहरवासी। 15 मिनट के प्रयास के बाद भी नही बचा पाये उन्है।
मूंगथला निवासी श्रीमती सविता (23)पत्नी भीमा गरासिया को प्रसव के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उसने शुक्रवार रात को डॉ. मनीष गुप्ता व दुर्गेश सक्सेना ने उसका प्रसव करवाया। नवजात बच्चे को देखते ही दोनों अचरज में रहगए। प्री-मैच्योर दो बच्चों के सिर, सीना व पेट आपस में जुड़े हुए थे। अनोखे जुड़वा बच्चे कुछ देर जीवित रहे।
डॉ. मनीष गुप्ता ने बताया की कई प्रवस करवा दिये हे लेकिन पहली बार ऐसा नवजात देखा है। जिसके सिर, पेट व सीना आपस में जुड़े हुए थे।यह शहर का पहला मामला होगा। मैं ओर दुर्गेश सक्सेना जेसे ही प्रवस कराने पहुचे तो देखा की दोनो बच्चे एक साथ जन्म ले रहे थे, हमने काफी मशक्कत के बाद महिला का प्रसव करवाया लेकिन । इस तरह के केसों को मुंबई व दिल्ली भेजा जाता है। लेकिन, ऐसा करने से पहले ही नवजात की मौत हो गई।
डा. मनीष गुप्ता, राजकिय चिकित्सालय आबूरोड:
मैं पिछले कई सालो से चिकित्सक का कार्य कर रहा हु इस दोरान कई प्रसव करवा दिये हे लेकिन गत रात्री को हुये पन्रसव के बाद मैं खुद हेरान रह गया, मैने सुना कई बार हे लेकिन पहली बार देखा की दोनो बच्चे आपस मे तीन जगहो से जुडे हुये है, ऐसे बच्चो को बचाया जा सकता है लेकिन यह बडे शहरो के बडे चिकित्सालयो मे संभव है, हमने प्रयास किया था लेकिन प्री मेच्युर होने के कारण हम उन्हे बचा नही सके।