माउंट आबू | सावन महीने के चलते इन दिनों पुरे देश में लोग भोले बाबे की भक्ति में लीन है, नाना प्रकार से पूजा कर महादेव को अपनी भक्ति से रिझाने में हर सक्ष मस्घुल दिख रहे है, शहरो और गांवो की बात की जाये तो चारो ओर ॐ नमः शिवाय के जयकारे लगते सुनाई देते है । ऐसे में आज हम आपको ले चलते है घने जगंलो के बीच जहां पर स्थित है एक शिव मन्दिर और वही बना हुआ प्राकृतिक कुण्ड जहां पर पानी है चम्तकारिक ।
राजस्थान का एक मात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू जहां पर घने जगंलो के बीच स्थित है कनकेश्वर महादेव मन्दिर जहां पर है स्थित है एक प्राकृतिक कुण्ड और उस कुण्ड के पानी से स्नान करके अपने आराध्य को यादि मनाया जाये तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति के शरीर के चर्म रोग मिट जाते है ।
ट्रेवर्स टैंक, माउंट आबू में स्थित कनकेश्वर महादेव का मन्दिर पुहंचना आसान नही है, मन्दिर तक पहुँचने के लिए घने जगलो के बीच से होकर जाना पड़ता है
मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि ये मन्दिर प्राकृतिक रूप से बना हुआ है और यहां पर एक कृण्ड भी जहां स्नान करने से चर्म रोग ठीक हो जाता है और सावन के सोमवार को यहां पर अपने आराध्य की पुजा की जाये तो ये रोग यहां ठीक होते है लेकिन पूजा से पूर्व उस कुण्ड के पानी से आपको स्नान करना पडता है |