आज दिनांक 29.06.2017 को केन्द्रीय विद्यालय, आंतरिक सुरक्षा अकादमी, आबूपर्वत की ओर से होटल रविजी रिट्रीट में “नागरिक जागरुकता कार्यक्रम “ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त श्री डॉ. जयदीप दास के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना चाहता है ओर इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ओर रामकृषन मिशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना एवं जीवन मूल्यों को समझाना है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये केन्द्रीय विद्यालय आबूपर्वत प्राचार्य श्री यू.आर.मेघवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में छुपी हुई विशेष प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होगा । इस अवसर पर संसाधिका श्रीमती प्रिया चक्रवती, श्रीमती रत्नश्री चौधरी सहित जयपुर संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनल शर्मा एवं श्रीमती तनु खुराना ने किया । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, उत्तराखंड का लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई ।