प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आबूपर्वत के तत्वावधान में दिनांक 18/05/2018 से 22/05/2018 तक ज्ञानसरोवर आबूपर्वत में “आत्मशक्तिकरण हेतु मानव मूल्य एवं आध्यात्मिकता” विषयाधारित चार दिवसीय संगोष्ठी में विशेषज्ञ के रुप में भाग लेने श्री संतोष कुमार मल्ल, आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली का आबूपर्वत की पुण्य धरा पर आगमन हुआ ।
चार दिवसीय उपर्युक्त संगोष्ठी के दौरान ही श्री संतोष कुमार मल्ल, आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली एवं डॉ. श्री जयदीप दास, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर संभाग ने दिनांक 20/05/2018 को केंद्रीय विद्यालय आ.सु.अ. आबूपर्वत का निरीक्षण कार्य भी किया । “पधारो म्हारे देश” की पावन परंपरा को निभाते हुए प्राचार्य ,केंद्रीय आ.सु.अ. आबूपर्वत विद्यालय श्री यू . आर . मेघवाल ने उपस्थित स्टाफ श्री आसिफ हुसैन, श्रीमती अनिता हुसैन, श्रीमती तनु खुराना, श्री मगन लाल एवं श्री नगाराम के साथ सम्मानित अतिथियों का राजस्थानी साफ़ा पहनाते हुए स्वागत सत्कार किया ।
निरीक्षण के दौरान श्री संतोष कुमार मल्ल , आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन , नई दिल्ली एवं डॉ. श्री जयदीप दास ,उपायुक्त , केंद्रीय विद्यालय संगठन ,क्षेत्रीय कार्यालय ,जयपुर संभाग ने के वि आबूपर्वत परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया एवं विद्यालय की शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक समस्त गतिविधियों का सम्यकतया निरीक्षण किया । उन्होंने प्राचार्य , श्री यू आर मेघवाल द्वारा विद्यालय के सर्वोन्मुखी विकास हेतु उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के नवीन प्रार्थना सभा स्थल,तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के आंतरिक भाग की दीवारों पर की गई चित्रकारी की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की ।
निरीक्षण के अंतिम दौर में श्री संतोष कुमार मल्ल , आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन , नई दिल्ली एवं डॉ. श्री जयदीप दास ,उपायुक्त , केंद्रीय विद्यालय संगठन ,क्षेत्रीय कार्यालय ,जयपुर संभाग ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं उन्नयन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश तथा सुझाव भी दिए । विद्यालय प्राचार्य ने भी सम्मानित अतिथियों के पावन आगमन से विद्यालय को धन्य मानते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया साथ ही उनके द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं उन्नयन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा – निर्देश तथा सुझावों के अनुपालनार्थ आश्वस्त किया ।