श्री श्याम बाबा का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया
आबूरोड। श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री अग्रसेन चौक पर श्री श्याम बाबा का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। केक काट की भव्य आतिशबाजी, सभी ने एक दूसरे को दी श्याम बाबा की बधाईंया। महिलाओं ने जन्मोत्सव गीत गाकर श्री श्याम को रिझााया। श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार ने सभी को किया मंत्र मुगध। अखण्ड ज्योति के साथ बाबा का भव्य दरबार सजाया।
श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा देव उठनी गयारस के श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव को बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। भजन संध्या कि शुरूआत भजन कलाकप्रदीप ठाकुर ने श्री श्याम वंदना सज धज कर बैठयो, सांवरिये यौ बैठो मुस्कावे…। प्रस्तुत किया, उसके बाद कण कण मे बास है जिसका, तिहँुलोक पे राज है उसका…। भजन प्रस्तुत किया, श्यामप्रभु को कोई अपना बनाकर देखो, कितना प्यार लुटाया प्रेम बढाकर देखो। भजन कलाकार दिनेश कुंटल ने जब से देखा तुझे न जाने किया हो गया, खाटू वाले श्याम मै तेरा हो गया…।
श्रद्धालुओ की फरमाईश पर कलाकार ने खाटू वाले बाबा श्याम पर, भगत के वश मे है भगवान, कर दे बैढा पार श्याम…। भजन प्रस्तुत कर पण्डाल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की शुरूआत मे श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार मे श्याम भक्तो द्वारा केक काटा गया व भव्य आतिषबाजी कर सभी ने श्री श्याम बाबा के जन्म की बधाईयां दी। महिलाओ द्वारा जन्मोत्सव पर तेरे जन्म ने मेरा भागय संवारा सांवरिया गीत गाया। इस दोरान सभी भक्तो को डेरी मिल्क चॉकेलेट बांटी गई।अंत में बाबा की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। देर रात्री तक चले इस भव्य आयोजन मेें भक्तो ने खूब आन्न्द लिया। कार्यक्रम कि व्यवस्था पंकज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज गर्ग, किशोर गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश गर्ग सहित श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्यो ने संभाली।
देवालयों में ‘अन्नकूट’ उमड़े श्रद्धालु
आबूरोड। शहर और आस-पास के मंदिरों में सोमवार को अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।
शहर के बडी सब्जी मण्डी गायत्री मंदिर पर अन्नकूट के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर मे सुबह भजन पाठ का आयोजन हुआ। दोपहर में अन्नकूट का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। अनकुट में शहर व आसपास के हजारो की संख्या मे भक्तो ने अनकुट प्रसाद ग्रहण किया। इस दोरान लोकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश मिश्रा, सुमित अग्रवाल, अम्बालाल बंसल, प्रमोद अग्रवाल सहित मंदिर कमेटी के सदस्यो ने संभाली।