आक्रोषित क्रांगेसीयो ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया
आबूरोड। भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक दिवसीय आबूरोड आगमन पर जिला कांग्रेस द्वारा राफेल घोटाले को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन सोपने का कार्यक्रम पूर्व निरधारित था, जिसके तहत आबूरोड मानपुर चोराहे पर सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस सदस्य संयम लोढ़ा व जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व मे कांग्रेसी एकत्रित होने शुरू हुये जिसको लेकर पुलिस प्रशासन हरकत मे आया ओर कांग्रेस के पदाधिकारीयो को समझाईस करने लगे।
वही पूर्व विधायक ने कहा कि हम तो सिर्फ ज्ञापन देने आये है लेकिन पुलिस के अधिकारीयो द्वारा उनकी बाते नही सुनने से कांग्रेसीयो द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे इसी दोरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर कांग्रेसीयो को खदेडा गया वही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य, हरीश चोधरी, नरगीस कायमखानी्र, शिवशंकर शर्मा, सागरमल अग्रवाल, मारूफ खां, हमीद कुरैशी, पारसाराम मेघवाल, संध्या चौधरी, सुलोचना परमार सहित दो दर्जन से ज्यादा कांग्र्रेसीयो पुलिस वाहन मे बैठाकर अन्य स्थानो पर ले जाया गया।
वही पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष इब्राहीम खान, जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य, संध्या चोधरी, सुलोचना परमार सहित अन्य लोगो पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर उनको पुलिस वाहन मे बैठाकर वहां से हटाया गया। बल प्रयोग से गुस्साय कांग्रेसीयो ने गृहमंत्री व पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया तो पुलिस अधिकारीयो द्वारा लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे लोगो को खदेडा गया। इस दोरान मानपुर हवाई पट्टी से लेकर तलहेटी स्थित ब्रहाकुमारी तक पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग कर पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी मे तबदील कर दिया गया।