सी.आई.टी महाविधालय की ओर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता लक्ष्य 2016-17 का आयोजन किया जा रहा हैं। सी.आई.टी की समाजसेवी संस्था “सी.आई.टी” फील्स के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हैं समाज में तकनिकी उत्कृष्टता को बढाना। यह तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 13, 14 एवं 15 अक्टूम्बर को आयोजित की जायगी।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वाॅली वाॅल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, बास्केट बाॅल, बैडमिंटन, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लोंग जम्प, शतरंज तथा केरम प्रतियोगिता होगी। आयु वर्ग के हिसाब से 16 वर्ष से कम, 19 वर्ष से कम तथा सामान्य श्रेणी में सभी खेल पुरूष तथा महिला वर्ग के लिये अलग-अलग प्रतियोगितायें होगी।
करीब 1 लाख की ईनामी राशि की इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म सी0आई0टी0 महाविधालय में उपलब्ध हैं। खो-खो एवं कबड्डी जैसे परम्परागत खेलों के साथ टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा शतरंज खेल सभी वर्ग की रूचि को ध्यान में रखकर रखे गये हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म 12 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर, अजमेर, फालना, जोधपुर तथा पाली जिले के कई प्रतियोगी हिस्सा लेने वाले हैं।