आबूरोड, 15 फरवरी । सेंट जाॅन्स स्कूल के प्रांगण में आज बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भावभीनी-हर्षोत्सव समारोह आशीर्वचन ’लक्ष्य 2018’ का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं को पुष्प व तिलक से स्वागत किया, दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । तत्पश्चात् विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य, गीतों, हास्य प्रस्तुतियों द्वारा उनका भरपूर मनोरंजन किया गया एवं ज्ञानवर्द्धक व मनोरंजक खेलों से सभी को मंत्रमुग्ध किया, विद्यालय की प्राचार्या उमाश्याम ने वरिष्ठ छात्रों को अब तक के उनके सफर से सीख लेकर, उनका अवलोकन करके, आगे अपनी योग्यता को पहचानकर जीवन-लक्ष्य को तय करने का संदेश प्रेषित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
संस्थान निदेशक के. ए. श्यामकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वासवर्द्धन करते हुए कहा, आप अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर लगातार अग्रसर रहोे, विद्यालय की प्राचार्या एवम अध्यापकों ने भी आशीर्वचन दिए तथा छात्रों को निरंतर उन्नति के शिखर पर आरूढ़ होने हेतु सदैव प्रयत्नरत रहने की शिक्षा दी। आशीर्वचन समारोह में छात्रों ने अपने हर पल को याद किया, छात्र प्रफुल्लित होकर भाव-विह्वल थे, उन्होंने संस्थान व शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा – आप सभी आदरणीय शिक्षकों द्वारा ही हमें जीवन की सच्ची दिशा व प्रेरणा मिली है, तत्पश्चात् विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किया, इस प्रकार आशीर्वचन समारोह ’’लक्ष्य 2018’’ सम्पन्न हुआ।