सी.आई.टी महाविधालय में 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता 26, 27 एवं 28 जनवरी 2018 को आयोजित की जायेगी। इस राज्य स्तरीय खेल आयोजन में वाॅली बाॅल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले, लोंग जम्प, बैडमिंटन, शतरंज, स्केटिंग तथा लूडो के खेल खेले जायेंगे। आयु वर्ग के हिसाब से 16 वर्ष से कम तथा सामान्य श्रेणी में सभी खेल पुरूष तथा महिला वर्ग के लिये अलग-अलग खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के दौरान करीब 01 लाख के नकद पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये महाविधालय में पंजीयन करवाना होगा। इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से सी0आई0टी0 समाजसेवी संस्थान एक नवीन भारत (न्यू इण्डिया) की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं। हर नौजवान के मन में नया करने की ताकत होती हैं। उत्सुकता से विचार पैदा होते हैं। और इसकी ताकत न्यू इण्डिया के लिये जरूरी हैं।
सी.आई.टी महाविधालय में 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता कल 26 से होगी प्रारंभ
Er. Sanjay | January 25, 2018 | CiT College Abu Road