माउंट आबू में आज आम जीवन फिर सुचारू रूप से शुरू हो गया है, 26 जुलाई को एक तुफ्फान के रूप में शुरू हुई बारिश पिछले दो दिनों से थम सी गई है
– तेज़ हवा के झोके झेल रहा है राजस्थान का एक मात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू
– शहर के ज्यादातर इलाको में बिजली पानी की सेवा सामन्य रूप से शुरू
– बारिश भले ही थम गई हो लेकिन हलकी बोछार अभी भी बंद नहीं हो रही
– बाज़ार खुलने से रोज़ मराह की चीजों की किल्लत झेल रहे आबू वासियों को फिलहाल इस मिल गई है राहत
– सेकड़ो पेड़ अभी भी रास्तो में गिरे हुए है, जिससे आंतरिक आवघ्मन में हो रही परेशानिया
– प्रसाशन ने दिखाई चुस्ती, हालत काबू करने में नहीं की ढील, लेकिन अभी भी नइ तकनिकी रंनितिया बनाने की है आवश्यकता
आफत की बारिश से आंशिक राहत तो मिली है, लेकिन अभी भी तेज हवाओ के झोक़े बढ़ा रहे है परेशानी| तेज हवाओ के लगातार चलने से दुबारा बड़े पेड़ो के मार्ग में गिरने की बनी हुई है आशंका|
माउंट आबू की और आने वाले विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्ग का आज से एन डी आर ऍफ़ की टीम करेंगी मौका मुहायना| जोधपुर से आएगी टीम |प्रशासन व् पुलिस के अधिकारी भी रहेंगे साथ में
Courtesy: Kishan Vaswani, Shailesh Patel, Rohit Agarwal, Rinku Agarwal