सिरोही | जिले में पांचवे दिन कोरोना कहर ने मारी उछाल एक साथ 4 नए पॉजिटिव केस सामने आये है, जिसमे से तीन सिरोही जिले के जामोतरा गाँव के निवासी है जो हाल ही में अहमदाबाद से लौटे थे वही चौथा कोरोना पॉजिटिव मुंबई निवासी है जो हाल ही में हुए किवरली रोड एक्सीडेंट में कार चालक थे |
चौथे कोरोना पॉजिटिव को आबूरोड सिविल अस्पताल से सिरोही रेफर किया गया था, चिंता की बात यह की जब इसे बेहोसी की हालत में आबुरोड की सिविल अस्पताल लाया गे उस समय कई लोग इसके संपर्क में आये हे एवं संपर्क में आये इन सभी पुलिसकर्मी, मीडिया आदि लोगो के भी सैंपल लिए जायेंगे |
शुरूआत में चौथे कोरोना पॉजिटिव को आबूरोड का बताया जा रहा था जो की कुछ समय बाद सी.एम.एच.ओ ने स्पस्ट कर दिया की वह आबूरोड निवासी नहीं बल्कि मुंबई का रहने वाला है जो मुंबई से सिरोही निवासियों को छोड़ने आय था लेकिन किवरली पर कार एक्सीडेंट में वह कई लोगो को संपर्क में आय है जो की चिंताजनक है |
किवरली में हुए एक्सीडेंट की खबर के लिए यहाँ क्लिक करे
वही हमेशा की तरह अफवाहों का सिलसिला भी तेज़ हो गया है, उसी बीच सभी इलाके जहा संक्रमित व्यक्ति पाए गए है वहा कर्फ्यू लगा दिया गया है एवं तैनात पुलिस बल यह सुनिश्चित कर रहा है की घर से कोई बाहर ना निकले | उदयपुर से पिंडवाडा में आने वाले मार्ग पर भी बैहरी गेट लाहा कर उर मार्ग को भी सिल कर दिया गया है |
जिला न्यूज़ बुलेटिन 10 मई रात्री की खबरे