माउंट आबू | माउंट आबू में तेंदुए के हमले में गाय के बछड़े की हुई मौत। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में सोमवार की देर रात को ग्रामीण क्षेत्र गोवा गाँव स्थित एक बाड़े में घुसकर तेंदुए ने हमला कर बाड़े में बंधे हुए गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया।
माउंट आबू इको सेंसिटिव जोन में होने के चलते यहां पर तेंदुए की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और इस घटना से कहीं ना कहीं लोगों में भय का माहौल है । घटनास्थल आबादी के पास होने के चलते लोगों में आज दिन भर यह बात चर्चा का विषय बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू वन विभाग एवं पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची । मौका मुहायना किया कर वही घटनास्थल को देखते हुए वन विभाग की टीम ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाया और मृतक बछड़े का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया जिसमें पशु चिकित्सक डॉ अमित चौधरी के अनुसार बछड़े पर तेंदुए का हमला होना बताया वही वन विभाग ने मौके पर ही कार्यवाही कर पीड़ित को मुआवजा दिलवाने की बात कही |