माउंट आबू | घटना कल रात की है, सालगाँव के एक बाड़े में बंधे पांच मवेशियों पर तेंदुए ने हमला कर उनकी जान लेली, घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग अधिकारी बालाजी करी व एस.डी.एम डॉ. रविन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे |
घटना स्थल पर पाया गया की रोड लाईट की कमी के कारण कई बार जानवर के आस पास होने के बावजूद नज़र नहीं आते जिस पर तुरंत प्रभाव से लाईट लगवाने के निर्देश एस.डी.एम गोस्वामी द्वारा दे दिए गए है |
मृत मवेशियों के मालिक को सहायता
गोस्वामी द्वारा प्रसाशनिक स्तर पर माउंट आबू होटल एसोसिएशन द्वारा 11,000/- की सहयोग राशि उपलब्ध कराइ गई | वही साल गाँव ग्रामीणों का कहना है की उन्हें निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है जिसके कारण वह बाड़ो की दीवार पक्की नहीं कर पा रहे |