उदयपुर पे आई वन विभाग की टीम ने निकाला बहार
आबूरोड। शहर के निकटवर्ती बहादुरपुरा पंचायत क्षैत्र के सरीफली के एक कुए में पैंथर गिरा। रविवार की देर शाम गांव के रामा पुत्र भूरा गरासिया ने बताया कि वह रोज मर्रारा कि तरह मजदूरी करके घर आया ओर देखा कि किसी जानवर के पंजे के निशान उसके कुये के बहार है उसने कुएं मे देखा तो उसे पैंथर दिखाई दिया, उसने तुरन्त इसकी जानकारी गांव के लोगो को दी सुचना मिलते ही पूरा गांव पैंथर को देखने को उमड पडा। वही इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस प्रशासन को दी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा ओर घटना की जानकारी से स्थानीय वन विभाग के कर्मचारियो को सूचित किया। देर शाम आबूरोड तहसीदार मंसाराम डामोर, डीएफओ आबू पर्वत केजी श्रीवास्तव स्टाफ सहित मौके पर पहचें व उदयपुर वन विभाग की टीम को सूचित किया। करीब साढे दस बजे उदयपुर की आई टीम ने कुए का मुआयना किया व रात होने के करण टीम व वन विभाग के अधिकारी तहसीलदार मौके से लौट गये। ओर विभाग के कुछ कर्मचारी पूरी रात पहरेदारी करते रहे।
सोमवार सवेरे वन विभाग के अधिकारियो ने कुआ गहरा होने के कारण गन से बेहोश करने के बजाय उस पर जाल डालने का निर्णय लिया व कुए में जाल डाला गया। काफी प्रयसो के बाद पैथर जाल में फंस गया इसक बाद उसे सावघानी से उपर खीचा गया। कुए की मुंडेर पर आते ही वन विभाग के समनाम सिह ने इंजेक्श्न देकर उसे बेहोश कर दिया। कुछ देर बेहोशी आने के बाद जाल से बाहर निकाल कर उसे पिंजरे में डाला गया। रात से सवरे तक इस घटनाक्रम को देखने के लिए बडी संख्या मे ग्रामीण मौके पर मौजूद थे जिन्होने पिंजरे में आने के बाद उसे अच्छी तरह देखा व अपने मोबाईलो में कैद किया। पैथर के पिंजरे में आ जाने के बाद वन विभाग के अधिकारियो उसे माउट आबू चिकित्सा व देखभाल के लिए ले जाया गया।
पूरी रात की पहरेदारी
वन विभाग के कर्मचारीयो के साथ गांव के लोगो ने पूरी रात कुए पर पहरेदारी की, ग्रामीणो मे पूरी रात भय व्याप्त रहा, रह रह कर गा्रमीण कुए मे झांक कर देखते की पैंथर कहा है, कई बार पुलिस के जवानो द्वारा ग्रामीणो को कुंए से दूर रहने के लिये बोला गया।
मोबाईल मे किया कैद
ग्रामीणो ने ने कुए मे गिरे पैंथर को अपने मोबाई मे कैद किया वही सोमवार की सवेरे जैसे ही उदयपुर से आई वन विभाग द्वारा पैंथर को पकडने का कार्य प्ररंम्भ किया पूरी रेस्क्यू को ग्रामीणो ने अपने मोबाईल मे केद किया वही पिंजरे मे डालने के बाद उसके साथ सेल्फी लेने को ग्रामीणो मे होड रही।