माउंट आबू | आज दोपहर करीब 4:00 बजे तेंदुए के शव की सुचना मिली जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से तेंदुए के शव को जब्त कर पशु चिकित्सालय ले गयी जहा तेंदुए का पोस्टमार्टम कर उसके मौत के कारण का पता लगाया जायेगा |
स्काउट ग्राउंड के प्रभारी जीतेन्द्र भाटी को वहा कार्यरत व्यक्ति द्वार तेंदुए के मरे होने की सुचना प्राप्त हुई जिस पर भाटी ने वन भिभाग की टीम तो सुचना दी | सुचना मिलने पर वन विभाग से मोहन राम चौधरी, राम कुमार यादव, सवा राम गरासिया व राम लाल गरासिया मौके पर पहुंचे | मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा बताया गया की देखने में यह प्राकर्तिक मृत्यु है एवं जानवर के सभी अंग व दांत सुरक्षित है लेकिन बिना पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के स्पस्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता |