भारतीय जीवन बीमा निगम जोधपुर मण्डल का माउंट आबू में संभाग सम्मलेन


| December 13, 2016 |  

माउन्ट आबू – भारतीय जीवन बीमा निगम जोधपुर मण्डल के विपणम प्रबंधक एस आर मीणा ने कहा है कि हमने अपने कार्य में जोधपुर संभाग में अत्यन्त सफलता हासिल की है। हम थोडे अधिक प्रयास करे । नव परिवर्तन थोडी अधिक रचनात्मकता के साथ कार्य करे जिससे हम न केवल भारतीय जीवन बीमा बाजार में नम्बर 1 बने रहे बल्कि एक विश्व स्तरीय संगठन बने ।

हम अपनी भूमिकाए सर्मपण भावना एवं उत्साह के साथ निभाए। वे आज माउन्ट आबू में जोधपुर संभाग के प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हेाने कहा बीमा क्षेत्र के विस्तार के पश्चात हमारे देश में गत कुछ वर्षो से कई जीवन बीमा कम्पनिया संचालित है फिर भी उनके बीमा पेट का स्तर काफी कम है। यह बात अंकित करती है कि भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता बीमे की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जागरूकता पैदा करे जो आज मूल रूप से आवश्यक है।

उद्योग नियमाक और सरकार इस बारे में जागरूकता उत्पन्न करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निवर्हन करते है। हम जोधपुर संभाग में कार्य कर रहे है जहां ग्रामीण व अदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में आप जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिये कौनसे कदम उठाये जाने चाहिए उन्हे उठाये।

जोधपुर संभाग के विक्रय प्रबंधक एम एल सोनी ने कहा कि हम 60 वर्ष की हिरक जयन्ती मना रहे है। 60वें वर्ष पर भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा डायमंड पोलीसी देकर बीमा धारको के सामने नया विकल्प लाया है इसे प्रचारित कर अभिकर्ता अपना अच्छा व्यवसाय कर सकते है। उन्होने कहा सामान्यतर निम्न मध्यम वर्ग बीमा से आज भी हिचकिचाता है।

उन्हे लगता है कि बतनी बडी राशि का बीमा हम कैसे भर सकेंगे। उन्हे उनकी क्षमता के अनुसार बीमा प्रस्तुत किया जा सकता ळें जोधपुर संभाग के विक्रय प्रबंधक द्वितीय पी सी मेहता ने कहा कि बीमा प्रतिनिधि योजना में बीमा प्रतिनिधि ग्रामवासियो में से एक चुने तो वे ग्रामवासियो की बीमा विषय की जरूरतो को अच्छी तरह से पूरा कर सकते है। आबू रोड शाखा के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा छोटे गांव, बस्तिया, उपन्नधारी कामगार ये लोग अपनी क्षता के अनुसार बीमा जरूर लेना चाहते है।

हमें जरूरत है कि उन तक पहुचने की उन्हे मदद करने की उन्हे भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे भारत सरकार के उपक्रम की तरफ से विश्वस दिलाने की इस अवसर पर सभांग प्रबंधक एम के शर्मा आर के स्वामी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में जोधपुर संभाग के 200 से अधिक विजेता प्रतिभागियो को माला और साफा सम्मान आदि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आबू रोड शाखा के सहायक प्रबंधक चेतन नायक, विकास अधिकारी सुरेश बराडा, नरेन्द्र सेन, नरेश कुमार, महेश मीणा, संजय कपूर व अन्य अधिकारी व संभाग के 600 से अधिक अभिकर्ता उपस्थित थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa