माउंट आबू | लायंस क्लब आबू पर्वत द्वारा मांज गांव मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें फर्नीचर एवं स्कूल यूनिफार्म की पोशाक वितरित की गई कार्यक्रम की शुरुआत उपखंड अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई जिसमें मुख्य अतिथि निशांत जैन उपखंड अधिकारी रहे |
कार्यक्रम में भामाशाह मणि भाई, हीराबेन, सुनील गीता अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बच्चों को पढ़ने की पाठ्य पुस्तकें सहित पेंसिल रबड़ कॉपी ,इंदर मल कांकरिया की ओर से स्कूल यूनिफार्म, मणि भाई जोशी की ओर से बच्चों को बैठने की बेंचे दी गई दानदाताओं के द्वारा पूर्व में भी प्राथमिक विद्यालय माचगांव के स्कूल को गोद लेकर आरो पानी की प्लांट, लाइट फिटिंग, पंखे इत्यादि दिए जा चुके हैं लायंस क्लब माउंट आबू की ओर से करीब एक लाख से अधिक की राशि का कार्य इस विद्यालय में हो चुका है
इस मौके पर उपखंड अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि लायंस क्लब के द्वारा जितने भी कार्य कराए गए हैं वह सारे कार्य श्रेष्ठ है सरकारी स्कूल में जरूरतमंद आवश्यक सामग्री जो भी दी गई है वह सब सराहनीय है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सरकारी स्कूलों सरकारी विभागों की तरफ से कोई भी परेशानी है तो वह उन्हें अवगत कराएं ।
भामाशाह गीता अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के सभी बच्चे बहुत प्यारे हैं एवं बहुत ही टैलेंटेड है जिस तरह से हीरे को तराशना जाता है उसी तरह से स्कूल की अध्यापिका उसे भी उन्होंने आग्रह किया कि इन छोटे-छोटे बच्चों के अंदर जो टैलेंट है उन्हें बाहर निकाला जाए उसे बढ़ावा दिया जाए ।
लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनील आचार्य ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया उक्त मौके पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता जैन, क्लब के सचिव जिम्मी वानिया, सहित हरनाम सिंह, उत्तम भाटिया, हुकुमचंद जैन, हजारीमल लेनार्ड ऐनट, शिशुपाल जी, आशीष अग्रवाल सहित लायंस क्लब के सदस्यगण मौजूद थे।