माउंट आबू | शनिवार रत 22 जुलाई से हो लगातार हो रही बारिश ने पुरे सिरोही जीले में जीवन अस्त व्यस्त कर दिया और लोगो की दिनचर्या को खासा प्रभावित किया है, वही माउंट आबू जो की एक पर्यटक स्थल है, बारिश के समय यहा कई नइ नइ प्राकर्तिक आपदाए आती है जैसे की पेड़ गिरना, चट्टानें गिरना, सड़क टूटना, पाल का गिरना, पानी भरना आदि |
National Disaster Response Force (NDRF) जिसका गठन इन्ही परिस्तिथियों का सामना करने के लिए किया गया था वह फाॅर्स आज तक माउंट आबू में मोहिया नहीं कराइ गई है लेकिन यहाँ के निजी आवासी जब भी कोई प्राकर्तिक आपदा आती है तो वे उसका डट कर सामना करने में कभी पीछे नहीं हटते और वही इस बार भी देखने को मिला |
जब बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी और जगह जगह से पेड़ गिरने .. सड़क टूटने की खबरे तेज़ होने लगी थी तभी नगर पालिका चेयरमेंन सुरेश थिंगर व नगर पालिका में कार्यत कुनाल डाबी द्वारा “आपदा दल” नाम से एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया जिसमे उस ग्रुप से जुड़े सदस्य मौके पर आई आपदा का फोटो उसकी जानकारी के साथ बाटने लगे जिस पर की तुरंत प्रभाव से आपदा दल के कार्यकर्ता बिना की स्वार्थ के मौके पर पहुँच के हालात को काबू में लाने के लिए जुट गए और देखते ही देखते उन्होंने माउंट आबू की 100 में 95% आई हर प्राकर्तिक आपदा से पार पा लिया |
एस.डी.एम सुरेस कुमार ओला, न. पा. चेयरमैन सुरेश थिंगर, स्काउट जीतेन्द्र भाटी ने कुनाल डाबी, हरीश पंचाल, भीमा, अलकेश, इरशाद आदि नोजवानो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर हर कार्य को पूरा किया, एस.डी.एम सुरेश ओला ने आपदा की जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत प्रभाव से मौके का मुआएना किया व पर्याप्त निर्देश दिए वही न. पा. चेयरमैन सुरेश थिंगर ने सभी के साथ खुद कार्य में भागीदारी देते हुए पेड़ हटाना, टूटी सड़क के किनारे बाउंड्री बनाने जेसे कार्यो को पूर्ण किया |
आपदा दल द्वारा किये गए अनेक कार्यो में से कुछ कार्यो का विश्लेसन हम फोटो व उसकी जानकारी के साथ कर रहे है |
– आबू आबूरोड के बीच के मार्ग पर नाले के निकासी देते हुए आपदा दल के सदस्य ।।।
– गवर्नमेंट स्कूल के पिछली दीवार गिरे पेड़ को हटाते हुए आपदा दल आबूपर्वत
– हनीमून पॉइंट पर गणेश मंदिर के पास गिरी दीवार के किनारे बाउंड्री बनाते हुए
– आबूपर्वत हनीमून पॉइंट स्थित स्थान पर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर के नेतृत्व में बह रहे पानी में नाली बनाते हुए आपदा दल के मेंबर्स
– नक्की लेक परिक्रमा पर मोहन लाल सुखाड़िया उद्यान के पास गिरी हुई दीवार का पुनः कार्य
अगर आपके आस पास भी अगर कोई प्राकर्तिक आपदा हुई है तो उसकी तस्वीरे व जगह की जानकारी हमे दे हम वह जानकारी आपदा दल में शेयर करेंगे | हमारा व्हाट्सएप्प न. है 9462 874806 |
Subscribe us on whats app and get all mount abu updates on your WhatAapp following the simple steps mention below
Step 1) Save this no. +91 9462 874806 named as AbuTimes
Step 2) Message your name and city on this whats app no.
Step 3) Note: We maintain privacy of your contact no., as we have no whats app group, we only broadcast news links on your whats app no.