18/04/2015 सिरोही, गोपालन देवस्थान राज्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वे आमजन की पेयजल से संबंधित समस्याओं का समाधान जनता जल योजना एवं स्वजल धारा योजना के माध्यम से करें। ग्रामीणों को पानी की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पेयजल टैंकर्स परिवहन व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाये और हेंडपम्प मरम्मत अभियान व्यवस्थायें पुख्ता रहें।
श्री देवासी आज शिवगंज के डाक बंगले एवं सर्किट हाउस सिरोही में जन सुनवाई कर रहे थे । इस दौरान वे काफी संख्या में लोगों से मिले और उनकी विभिन्न समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान भी मौके पर कर दिया। पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास कराया। उन्होंने कहा कि यदि सही ढंग से सीमित संसाधन और उपलध पेयजल को ग्रामीणों को उपलध कराने के लिए कार्य किये जायें।
अतिरित जिला कलटर प्रहलाद सहाय नागा, उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई लुम्बाराम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने शिवगंज व सिरोही में जन सुनवाई की
| April 19, 2015 |