पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के ऐतिहासिक पोलोग्राउंड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के तत्वाधान में शिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय मेले का उदघाटन शनिवार को (आज) होगा। मेले की सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
ब्रह्माकुमारी संगठन के खेल प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बी. के. शशि बहन ने जानकारी दी कि पोलोग्राउण्ड में लगाए जा रहे मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वर्तमान समय की बढ़ती तनावमय परिस्थितियों से उत्पन्न पारिवारिक और सामाजिक परेशानियों से निजात दिलाने को मेले में लगाए जा रहे आध्यात्मिकता से परिपूर्ण विभिन्न स्टॉल लोगों के जीवन को शांतिमय बनाने के लिए फायदेमंद होंगे।
ये हैं मेले के आकर्षण
शिवरात्रि महापर्व मेले में मानवीय नैतिक मूल्यों को निगलता मायावी अजगर, विश्व परिवतर्न पथ प्रदर्शनी, मूल्य आधारित खेल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, जल स्वावलंबन, व्यसनमुक्ति, ऊर्जा संवर्धन, स्वास्थ्य तन्दरूस्ती को जनरल चेकअप शिविर सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ब्रह्माकुमारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
आध्यात्मिकता के साथ-साथ दर्शकों के मनोरंजन के लिए जादू कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। एशिया और राष्ट्रीय स्तर पर नौ हजार सेंकेंड का नॉनस्टॉप मैजिक शो दिखाने के रेकार्डधारक प्रसिद्ध जादूगर, अकबर वीरबल टीवी सीरीयल के फेम, चार घंटे बर्फ के खड़े रहने का हैरतअंगेज कारनामा दिखाने वाले हरीश कुमार माउंट आबू पहुंच चुके हैं। जो पोलोग्राउंड में जादू के अनेकों शो दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। एक लड़ी में एक हजार पतंग एक साथ उड़ाने के रेकार्डधारक बड़ौदा राणा काईटक्लब के इंटरनेशनल काईट फ्लायर दशरथ राणा द्वारा पतंग उड़ाने के विभिन्न आकर्षक कारनामें भी दर्शकों को रोमांचित करेंगे।