आबूरोड। महावीर इन्टरनेशनल आबूरोड द्वारा अपने 41वॉ स्थापना दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किये। 41वॉ स्थापना दिवस के पहले दिन रविवार को राजकीय चिकित्सालय, आबूरोड एवं केन्द्रिय बस स्टेण्ड, आबूरोड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत संस्था सदस्यों द्वारा झाडू, फिनाईल, डी.डी.टी. पावडर द्वारा हॉस्पिटल एवं बस स्टेशन को साफ कर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अवनेश जैन ने सभी लोगो से आग्रह किया की यदि प्रत्येक व्यक्ति यदि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी-अपनी जगहों को साफ रखे, तो अपने आप ही क्लीन इण्डिया का सपना साकार हो जायेगा। संस्था द्वारा हॉस्पिटल एवं बस स्टेण्ड पर स्वच्छ भारत अभियान के स्लोगन के साथ कचरा पात्र भी लगाये गये।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अवनेश जैन, संस्था महासचिव दिपेश मरडिया, वीर शैलेष जैन, वीर मोहित शर्मा, वीर प्रमोद सिंहल, वीर कल्पेश सोनी, वीरा मंजुला सिंहल वीर वीर महेन्द्र मरडिया, वीर सम्पतराज मेवाडा, , वीर शैलेष ओरिया, वीर कल्पेश पटेल, वीर शैलेन्द्र सिंह, वीर भूपैन्द्र सांबरिया, राजकिय चिकित्सालय के डा. मनीष गुप्ता, डा. गौरव मेवाडा, डा. एमएल हिण्डोनिया, रोडवेज के प्रबंधक शांतिलाल व्यास व स्टाफ सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष अवनेश जैन ने बताया की स्थापना दिवस के उपलक्ष मे सोमवार को राजकिय प्राथमिक विद्यालय खडात मे बच्चो को स्कूली पोशाको का वितरण किया जायेगा वही सांय को शिवमंदिर मे वृक्षारोपण किया जायेगा।