माउंट आबू 02/02/2015, शहर के अम्बेडकर कालॉनी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या-पांच में छात्रों का शिक्षण सामग्री का वितरण समाज सेवी महेश अग्रवाल के परिवार की और से किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने छात्रों को सदैव शिक्षण के क्षेत्र में उच्च प्रतिमानों को स्थापित करने के लिए सतत् अध्ययन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक समय में छात्रों को कुछ भी नहीं मिलता था,और वे थैली के बस्ते में किताब,कॉपी लेकर अध्ययन के लिए विद्यालय आते थे। लेकिन आज भामाशाह व सरकार हर जगह पर गरीब विद्यार्थियों के लिए आगे आकर शिक्षण सामग्री व विद्यालय भवनों का निर्माण कर रही है। इसलिए सभी छात्रों को मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए।
पालिका उपाध्यक्षा अर्चना दवे ने अपने सम्बोधन में कहा कि,इस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री का भी एक लक्ष्य है कि इस देश व प्रदेश का छात्र व छात्राएं पढ़लिखकर के देश का नाम रोशन करे। और वे इसके लिए निरन्तर बजट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर उच्च स्तर की शिक्षण व्यवस्थाएं छात्रों के लिए सुलभ करवा रही है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के भामाशाह संजय विश्राम,देवांग अग्रवाल,प्रधानाध्यापक सोहन लाल वासवानी,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सैयद अहमद,अध्यापिका तुलसी वासवानी व एस टी सी से अध्यापन के लिए आए छात्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में छात्रों को स्कूल बैग,स्वेटर व अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
News Courtesy: Kishan Vaswani.