राजस्थान के सिरोही जिले के पालडी एम गांव के समीप हुए सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई तथा 15 लोग से अधिक लोग घायल हो गए यह दुर्घटना अलसुबह नेशनल हाइवे 65 पर हुई।
जानकारी के अनुसार एम आर ट्रावेल्स की बस महाराष्ट्र के पुणे से रवाना होगा प्रदेश के नागौर की और जा रही एम आर ट्रेवल्स की बस सिरोही जिले के पालड़ी एम् के पास ट्रक से टकरा गयी। इससे ट्रक और बस चालक नीचे उतर कर बहस करने लगे। इस दौरान सवारियां भी नीचे उतर गयी। तभी पीछे से एक ट्रोला आया और उसने सड़क पर खड़ी सवारियों को कुचलते हुए बस और ट्रक को अपनी चपेट में ले लियाए इससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद हाहाकार मच गया।
आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को खबर कर बचाव में जुट गए। सवारियों को तत्काल सिरोही के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया । इस हादसे में 10 लोगो को आपनी जान गवानी पडी वही पूरे हादसे मंे। 15 से अधिक जने घायल हुए है। जिसमे से 6 गंभीर रूप से घायल लोगो को उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा और सिरोही एसपी घायलों की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंचे। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस मुतको की शिनाख्त करने में लगी हुई जिससे शीघ्र ही परिवार वालो को सुचना दी जा सके