बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा मनन चर्तुवेदी ने टेटू गुदवाकर दिया बेटी बचाओ का संदेश


| December 20, 2016 |  

manan chaturvedi made tatoo

आज के युवा वर्ग में जहां पर देखो वही युवा वर्ग अपने शरीर को गुदवाने में परहेज नही करते है और शरीर के विभिन्न अंगो पर चित्र बनाने को आज के फैशन मानतंे है और चाहे कहे किसी स्टार की फोटो या फिर किसी भगवान को फोटो या फिर प्रेमी और प्रेमिका के प्रेम का इजहार टेटू के माध्यम से किया जाना आम बात सी हो गई है लेकिन आज हम आपको दिखाते है एक ऐसा टेटू जो दे रहा है एक सन्देश

जी हां यु तो आज के इस फैशन के जमाने में युवा कहे तो बच्चे सभी ही टेटू को बनाना अपना एक स्टेटस समझते है और उनका मानना है कि इससे व्याक्ति की खुबसुरती निखरती है लेकिन प्रदेश की बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चर्तुवेदी को मानना है कि भले ही लोग टेटू को फैशन मानते हो लेकिन उनका मानना है कि ये चित्र भी एक सन्देश लोगो तक पुहचाने का जरीया है इस विषय पर बात की हमारे सवांददाता कमलेश प्रजापत ने

वही टेटू बनाने वाले भावेश का कहना है कि प्रति दिन मेरे पास कई युवा टेटू बनाने के लिए आते है और किसी में प्यार का अहसास होता है तो किसी मे बचपन की यादे तो किसी में दर्द का अहसास कराने वाले टेटू को बनाता हु लेकिन आज इस टेटू को बनाना एक आनंद की अनुभूति कर रहा हु कि ये टेटू एक सन्देश दे रहा कि आज के इस समय में बालिका को बचाने का सन्देश दिया जा रहा है ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa