आज के युवा वर्ग में जहां पर देखो वही युवा वर्ग अपने शरीर को गुदवाने में परहेज नही करते है और शरीर के विभिन्न अंगो पर चित्र बनाने को आज के फैशन मानतंे है और चाहे कहे किसी स्टार की फोटो या फिर किसी भगवान को फोटो या फिर प्रेमी और प्रेमिका के प्रेम का इजहार टेटू के माध्यम से किया जाना आम बात सी हो गई है लेकिन आज हम आपको दिखाते है एक ऐसा टेटू जो दे रहा है एक सन्देश
जी हां यु तो आज के इस फैशन के जमाने में युवा कहे तो बच्चे सभी ही टेटू को बनाना अपना एक स्टेटस समझते है और उनका मानना है कि इससे व्याक्ति की खुबसुरती निखरती है लेकिन प्रदेश की बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चर्तुवेदी को मानना है कि भले ही लोग टेटू को फैशन मानते हो लेकिन उनका मानना है कि ये चित्र भी एक सन्देश लोगो तक पुहचाने का जरीया है इस विषय पर बात की हमारे सवांददाता कमलेश प्रजापत ने
वही टेटू बनाने वाले भावेश का कहना है कि प्रति दिन मेरे पास कई युवा टेटू बनाने के लिए आते है और किसी में प्यार का अहसास होता है तो किसी मे बचपन की यादे तो किसी में दर्द का अहसास कराने वाले टेटू को बनाता हु लेकिन आज इस टेटू को बनाना एक आनंद की अनुभूति कर रहा हु कि ये टेटू एक सन्देश दे रहा कि आज के इस समय में बालिका को बचाने का सन्देश दिया जा रहा है ।