माउन्ट आबू, राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंटआबू में स्वच्छता का संदेश एक मैराथन दौड़ के जरिए दिया गया। यह दौड़ केंद्र सरकार की भारतीय स्वच्छता मिशन के समर्थन में आयोजित किया गया। यह दौड़ बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाली जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए। 2 अक्टूबर 2014 को देश भर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई। इस दौड़ का मकसद स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को माउंटआबू सहित देश भर में पहुंचाना है।
इस मौके पर समारोह की मुख्य अतिथि सिरोही जालौर की विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि स्वच्छता हम सबके लिए जरूरी है क्योंकि इसके बिना स्वस्थ जीवन और सुखद जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह मिशन देश के लिए सर्वश्रेष्ठ मिशन में से एक है कि क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी चाहते थे कि देश के हर शहर और गांव में स्वच्छता की बयार बहे। भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष हेमन्त पुरोहीत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत सुन्दर भारत क्रान्ति मिशन पुरे देश भर में चलाया जा रहा है। स्वच्छ क्राप्ति के तहत माउन्ट आबू ह्रदय सथली से आज पुरे प्रदेश में यह संदेश दिया जा रहा है कि हमें पूरे देश को स्वच्छ रचाना है।
प्रथम स्थान पर इन्द्रजीत सिंह अरोडा, द्वितीय पराग सोलंकी एवं तृतीय स्ािान पर अल्केश गोयर रहे
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि देश और राज्य में स्वच्छता के बगैर विकास की आधारशिला नहीं रखी जा सकती। इसलिए मोदी जी के इस मिशन को सफल बनाने के लिए हर संभव देश के हर नागरिक को प्रयास करनी चाहिए। भारत विकास परिषद के संयोजक सौरभ गांगडिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। दोड में भारत विकास परिषद के द्वारा स्वामी विवकेानंद के मेामेन्टो व तस्वीर के साथ विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया। ।