प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
आबूरोड। आबू मार्बल एसोसियेशन द्वारा कैन्द्र सरकार द्वारा मार्बल व ग्रेनाईट पर लगाये गये 28 प्रतिशत जीएसटी का विरोध करते हुये इसको कम करने कि मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन करते हुये प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार का ज्ञापन दिया।
आबू मार्बल एसोसियेशन के अध्यक्ष भगवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि कैन्द्र सरकार द्वारा मार्बल व ग्रेनाईट व्यवसाय पर पहले से ही 18 प्रतिशत कर था उसे जीएसटी मे बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया जो कि व्यवसाय कि कमर तोड देगा। अग्रवाल ने बताया कि पहले ही वेट एक्साईज के हिसाब से 10 प्रतिशत यूनिट एक्ससाईज के अन्र्तगत आती है अन्य 90 प्रतिशत यूनिट एक्साईज लघू एवं सूक्ष्म ईकाईयो को 1.5 करोड तक के टर्न ओवर तक दी जाने वाली छूट का लाभ ले रही है अत: 10 प्रतिशत यूनिटस के हिसाब से 90 प्रतिशत युनिटो पर जीएसटी लगाया जाना सही नही है। इसके विरोध मे रविवार को एसोसियेशन के बेनर तले एक विरोध रेली निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया वही आबूरोड तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।