सांसद पट़ेल पर झूठ़े आरोप सहन नही :प्रजापत


| March 25, 2016 |   ,

सिरोही | नगर परिषद् वार्ड नंबर 12 की पार्षद एवं निर्विरोध निर्वाचित जिला आयोजना समिति सदस्या जिला सिरोही मीनाक्षी प्रजापत ने वाट्स-अप एवं सोशल मिडिया पर आ रही सांसद देवजी एम पटेल के विरूद्व पोस्ट का खंडन किया है। प्रजापत ने बताया कि जालोर जिले के नगर कांग्रेस मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष नैनाराम माली द्वारा प्रचारित पोस्टर जिसमे सांसद देवजी पटेल को निष्क्रिय होने के आरोप लगाऐ है तथा उन्हे खोज कर लाने के लिए उचित पुरूस्कार देने का लिखा गया है ,जिसकी हम पूरजोर निंदा करते इसे साथ ही उन्होने कहा कि बूरी तरह हारी हताश कांग्रेस अब पूरी तरह पतन की ओर जार रही है जो कार्यकर्ताओ की अपनी पार्टी मे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का मात्र ये हथकण्डा है ।

प्रजापत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जालोर – सिरोही के लोक लाडले, संवेदनशील, ईमानदार, सक्रिय जनप्रतिनिधि की छवि धुमिल करने कि सोची-समझी मात्र साजिश है। प्रतिदिन समाचार पत्रो मे प्रकाशित सांसद देवजी पटेल कि खबरे, जालोर कि जनता को नर्मदा का पेयजल पिलाना, सिरोही जिले के लिए 213 करोड कि बत्तिसा नाला परियोजना हेतु राज्य सरकार से बजट स्वीकृत करवाना तथा प्रतिदिन लोकसभा के अपने विशाल क्षैत्र(1600 गांवो वाले ) मे आम जन से रूबरू होना सांसद देवजी पटेल की जन सामान्य के प्रति संवेदनशीलता एवं सक्रियता का सबूत है ।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने गिरेबान में झंाककर देख्ेा कि उनके संासद चुनावो के 6 माह पूर्व आते थे और उसके बाद चुनाव जीतने के बाद 04 साल तक दिल्ली मे ही रहते थे, जिससे जनता ने भली भांति समझ लिया है ओर देवजी पटेल की सक्रियता ओर आमजन के प्रति संवेदना को पुरस्कार स्वरूप 16वी लोक सभा मे फि र से स्वीकार किया है ।कांग्रेस भाजपा संासद के उपर झूठे आरोप लगाने के बजाय जनता के द्वारा नकारे जाने पर ज्यादा मंथन करे तो उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा ।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa