सिरोही। बालीवुड व टीवी सीरियल में अपने अभिनय व नृत्यशैली का जौहर दिखा चुकी बूगी-वूगी फेम मेघा शाह व कास्टिंग डायरेक्टर शुभांकर पॉल सिरोही में बच्चों एवं युवाओं को ना सिर्फ नृत्यशैली एवं अदाकारी से रुबरु करवाएंगे बल्कि उन्हें बाकायदा प्रशिक्षण देकर उन्हें कला के मंच तक पहुंचाने में भी सहयोगी बनेंगे। दोनों कलाकार सिरोही में एक माह तक शुभांकर डांस एकेडेमी के जरिए विभा कोठारी के नेतृत्व में नानावटी हाउस में प्रशिक्षण देंगे।
मेघा शाह ने जय हो, एक्शन रिप्ले, गजनी सहित कई फिल्मों में सह कलाकार एवं नृत्यांगना का रोल कर चुकी है और भूतनाथ व टीवी सीरियल माता की चौकी में अपने अभिनय के दमखम पर पहचान भी बनाई है। मेघा ने बताया कि वे यहां सिरोही में खासकर नृत्य, और एक्सप्रेशन का प्रशिक्षण देंगी जिससे यहां के बच्चों एवं युवा वर्ग की दक्षता में और अधिक निखार आ सके।
कास्टिंग डायरेक्टर शुभांकर पॉल यों तो बहुप्रतिभा के मालिक है और वे यहां बच्चों एवं युवाओं में उनके टेलेंट को प्रशिक्षण के जरिए खोजेंगे और उन्हें एक मंच देने का प्रयास भी करेंगे। सिंहस्थ का आमंत्रण लेकर बाइक पर भारत भ्रमण व बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के लिए मिशनरत दिलीप पटेल के आवास पर इन दोनों कलाकारों से हुई बातचीत में मेघा ने जहां सिरोही के बच्चों में नृत्य व अदाकारी के प्रति जागरुकता को रेखांकित कर बताया कि आमतौर पर स्कूलों में आयोजनों के दौरान उम्दा नृत्य शैली से वे रुबरु हो चुकी है और इन स्थानीय स्कूली व कॉलेज स्तर के कलाकारों में इस प्रशिक्षण के जरिए एक्प्रेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि उनमें और निखार आ सके।
शुभांकर पॉल ने बताया कि वे गत वर्ष सिरोही के बच्चों एवं युवाओं के टेलेंट से वाकिफ हो चुके है। उदयपुर में राजस्थान बनाम गुजरात टेलेंट प्रतियोगिता में सिरोही के कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया था। यहां के युवाओं में बच्चों में टेलेंट है, बस उन्हें थोड़े से प्रशिक्षण की जरुरत है और उस प्रशिक्षण की जरुरत को पूरा वे करेंगे।