सिरोही | राजस्थान विधानसभा चुवाव 2018 में सिरोही जीले से जुडी तीनो विधान सभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ | जहा एक तरफ दिव्यांग के लिए विशेष मतदान सुविधा उपलब्ध कराइ गई वही कई वृद्ध महानुभावो ने व्हीलचेयर पर आकर अपने मत की जिम्मेदारी निभाई |
सिरोही से जुडी विधानसभा के मतदान प्रतिशत:
- रेवदर : 71.06%
- आबू-पिंडवाड़ा: 68.74%
- सिरोही: 66.25%
माउंट आबू की बात करे तो आबू संघर्ष समिति के पहले मतदान का बहिष्कार करने फिर यह आन्दोलन वापस लेने से मतदान प्रतिशत में कुछ खासा फर्क नहीं दिखाई दिया | वही मतदान संपन्न होते ही एग्जिट पोल व संभावित विजेता की अटकले लगाने का दौर तेज़ी से शुरू हो गया |
11 दिसंबर को आने है रिजल्ट,आबूटाइम्स द्वारा संभावित विजेता कुछ इस प्रकार हो सकते है :-